Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

आतंकी खतरों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट

14 पाठकों ने अब तक पढा

मिश्रीलाल कोरी की रिपोर्ट

महराजगंज: गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में आतंकी खतरों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। जनपद से सटी सीमा क्षेत्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसएसबी व पुलिस द्वारा सीमा के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाके होटल, ढाबे पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही सोनौली सीमा से गुजरने वाले वाले लोगों व वाहनों की डॉग स्क्वायड के साथ कड़ी जांच-पड़ताल की जा रही है।

एसपी ने आज सीमा क्षेत्र का दौरा कर पुलिस, एसएसबी व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पगडंडी रास्तों का निरीक्षण कर सीमा पर पूरी तरह चौकसी बनाए रखने का दिशा-निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा बढ़ती जा रही है।

हर आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसमें नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है, ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर एक भी घटना को अंजाम न दे सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़