Explore

Search

November 2, 2024 3:08 am

पहाड़ी विकास खण्ड में चालू हैंडपंप को री बोर दिखाकर सरकारी धन का किया बंदरबाट

2 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- पहाड़ी विकास खण्ड में तैनात सचिव राम भरोस के भ्रष्टाचारी कारनामे दिन प्रतिदिन सामने आ रहे हैं जिसमें सचिव द्वारा तैनात ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन की जमकर लूट की गई है जहां पर विद्यालयों के मरम्मतीकरण, इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण व हैंड पंप के री बोर के नाम पर सरकारी धन को खूब लूटने का काम किया गया है।

ग्राम पंचायत हरदौली में जहां इंटर लाकिग खडंजा व हैंड पंप री बोर के नाम पर धांधली की गई है वहीं ग्राम पंचायत चनहट में ईट के खडंजे के ऊपर इंटर लाकिंग खडंजे का निर्माण कराकर मनमाने तरीके से धांधली की गई है वहीं ग्राम पंचायत मोहरवा में विद्यालयों के मरम्मती करण, शौचालय निर्माण, इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण व हैंड पंप के री बोर के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है ग्राम पंचायत मोहरवा में चालू हैंडपंप को री बोर दिखाकर सरकारी धन को लूटने का काम किया गया है l

जब ग्राम पंचायत मोहरवा में हुए विकास कार्यों की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल में की गई तो वहां भी सचिव की मनमानी खूब देखने को मिली जहां पर गलत रिपोर्ट आख्या लगाकर जिम्मेदार अधिकारियों को गुमराह करने का काम किया गया है l

सचिव राम भरोस के यह कारनामें कोई नए नहीं हैं इससे पहले भी विकास खण्ड मऊ में तैनात रहते हुए ग्राम पंचायत ताड़ी मुस्तकिल में लोहिया आवासों में जमकर धांधली किया था वहीं कर्वी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भभौर में तैनात रहते हुए प्रधान मंत्री आवास योजना में जमकर धांधली की थी जिसमें एक व्यक्ति को डबल आवास दे दिया गया था जिसमें पहले तो लाभार्थी का पैसा रोक दिया गया था लेकिन बाद में लाभार्थी से दस हजार रुपए की मोटी रकम लेकर पुनः आवास दे दिया गया था l

अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट करने वाले सचिव के ऊपर जिला प्रशासन कब शिकंजा कसने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."