दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी (सपा) के मेरठ दक्षिण सीट से उम्मीदवार आदिल चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरकार बनने के बाद बदला लेने की बात कह रहे हैं। हालांकि, इसमें यह साफ नहीं है कि वह किससे बदला लिए जाने की बात कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में आदिल चौधरी को कहते सुना जा सकता है, ”उन्होंने कहा कि आप बेफिक्र रहो, सरकार बन रही है। इंसाअल्लाह इनको छोड़ेंगे नहीं। जिस तरह ये हमारे साथ जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला लिया जाएगा और इनको अहसास करा दिया जाएगा, ये सौ बार सोचेंगे कि कैसे होता है…(तालियों की गड़गड़ाहट के बीच) मेरे भाइयों यह लड़ाई छोटी नहीं है।” समाचार दर्पण 24 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बीजेपी के प्रवक्ता सलभमणि त्रिपाठी ने भी यह वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ”इंशाअल्लाह चुन चुन कर इनसे बदला लेंगे, इनको छोड़ेंगे नहीं, हमारी सरकार आ रही है” समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल, अपनी क़ौम को भरोसा दिलाते हुए !!” बीजेपी के कई और नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। वहीं, आदिल चौधरी या सपा की तरफ से अभी तक इस वीडियो पर कोई सफाई नहीं आई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."