
95 पाठकों ने अब तक पढा
मनोज उनियाल की रिपोर्ट
जयसिंहपुर। उपमंडल जयसिंहपुर में सुबह सवेरे ही दिल को दहला देने वाली व ममता को शर्मसार करने की घटना सामने आई, जहां सुजानपुर-जयसिंहपुर मुख्य मार्ग के कन्गेहन गांव में सड़क किनारे बने मंदिर में जन्मे नवजात को ठंड में कोई अज्ञात छोड़ गया।
कड़ाके की ठंड में जब तक कोई वहां पहुंचता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और नवजात ने प्राण त्याग दिए थे। बहरहाल, मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है व घटना की तहकीकात जारी है। स्थानीय उपप्रधान सुनील राणा को लोगों द्वारा अवगत करवाया गया, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।