तेज रफ्तार बस ने लील ली खुशियां: यात्रियों की चीखों से थर्राया इलाका

221 पाठकों ने अब तक पढा

गोरखपुर-देवरिया फोरलेन पर अनुबंधित बस और तेल टैंकर की टक्कर में दर्जनों यात्री घायल। घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल। गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

गोरखपुर-देवरिया फोरलेन पर बड़ा हादसा, दर्जनों घायल

देवरिया। गोरखपुर-देवरिया फोरलेन पर सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर कस्बे और ऑयल डिपो के बीच गोरखपुर की ओर तेज गति से जा रही अनुबंधित बस ने आगे चल रहे तेल टैंकर में भीषण टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए।

इस टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, एक साथ कई घायलों के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्राथमिक इलाज शुरू करने में चिकित्सकों को करीब आधे घंटे का समय लग गया।

गंभीर घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सीमा देवी, पत्नी ज्ञानप्रकाश, निवासी मंगराइच, थाना खुखुंदू को चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

इसके अलावा दिल्ली में कॉल सेंटर में कार्यरत रिंकी (21) और शोभा (19), पुत्रियां रामचंद्र, निवासी भैदवा, थाना बरहज, भी इस हादसे में घायल हो गईं। दोनों बहनें अपने गांव लौट रही थीं और उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

परिवार समेत यात्रा कर रहे कई लोग हुए घायल

रानीडीहा, गोरखपुर में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाने वाली पूजा दूबे (27), पत्नी प्रदीप त्रिपाठी, निवासी विशुनपुर बाजार, थाना रामपुर कारखाना, अपनी चार वर्षीय बेटी शिवानी के साथ गांव लौट रहीं थीं। हादसे में दोनों घायल हो गईं।

तरकुलहा देवी के दर्शन से लौट रहे ओमप्रकाश सिंह (60) और उनकी पत्नी धर्मावती देवी (50), निवासी सोहनाग तिलौली, कोतवाली सलेमपुर, को भी चोटें आई हैं।

देश के अलग-अलग हिस्सों से लौट रहे थे यात्री

घटना के समय बस में सवार यात्रियों में विभिन्न स्थानों से लौट रहे लोग शामिल थे। जैसे कि गोल्डी (20) पुत्री राजेंद्र, निवासी रुच्चापार, गोरखपुर, जो जीएनएम की छात्रा हैं, अपने गांव आ रही थीं।

इसी तरह सिवान जनपद के तरवारा थाना क्षेत्र निवासी रामप्यारे (70) व उनकी पत्नी सुरसती देवी (60) को जबड़े व हाथ में चोटें आई हैं। लखीमपुर खीरी निवासी रईस, जो चूड़ी बेचने का कार्य करते हैं, बिहार के अपने कमरे की ओर लौटते समय इस दुर्घटना में घायल हुए।

मुंबई, दिल्ली और विदेश से लौट रहे यात्री भी चपेट में

मुंबई से लौटे अशोक पटेल (40) पुत्र राजदेव, निवासी बरहज बाजार, अपने गांव जा रहे थे जब उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई।

दिल्ली से वापस लौट रहे विनय पुत्र बाबूराम, निवासी बलुअन थाना बरियारपुर, कुर्बान अली (40) व उनकी पत्नी नूर शमा खातून (38) भी हादसे में घायल हुए।

वहीं, अबूधाबी से फ्लाइट से गोरखपुर पहुंचे मनीष कुमार गुप्ता (35), निवासी पिपरा चंद्रभान, और उनके साथ प्रियांशु मिश्रा (21), निवासी सिंघड़िया, गोरखपुर, भी बस दुर्घटना का शिकार हुए।

तेज रफ्तार बस की घटना के बाद एक भीड़ भरे अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्ट्रेचर पर कई मरीजों की देखभाल करने की स्थिति में हलचल मची हुई है। वर्दी और मास्क पहने कर्मचारी तनावपूर्ण माहौल के बीच इकट्ठा होते हैं, उनके दिमाग में यात्रियों की चीखें अभी भी ताजा हैं।.

शिक्षक, इंजीनियर और छात्र भी घायल

मुंडेरा लाला जूनियर विद्यालय में तैनात शिक्षक रामप्रताप सिंह, निवासी सिरसिया नंबर एक, तथा जनरेटर मैकेनिक अविनाश तिवारी (36), निवासी मोहम्मदपुर, जिला अंबेडकरनगर, सलेमपुर में ऑर्डर पर जा रहे थे जब वह दुर्घटना में घायल हो गए।

दिल्ली में प्राइवेट जॉब कर रहे रामकृपाल सिंह (58), राकेश दूबे (50), सूरज (42), प्रतीक कुशवाहा (18) जैसे लोग भी शामिल रहे।

कई को प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया घर

कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इनमें संगीता (35), मोनिका सिंह (28), रंजीत कुमार (40), मनीषा और धर्मेंद्र शामिल हैं।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर से यातायात सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया और गंभीर घायलों को उच्च चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।

➡️अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top