Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 4:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आश्रम पद्धति कॉलेज में विषाक्त भोजन से छात्र की मौत, आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार

46 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। जिले के मेहरौना स्थित आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में हाल ही में विषाक्त भोजन के सेवन से बीमार हुए छात्रों के मामले में पुलिस ने रविवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। पुलिस ने मेस के ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) भीम कुमार गौतम के अनुसार, बरियारपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैकुंठपुर देवरिया रोड के पडरीमल मोड़ के पास से अभियुक्त को पकड़ा और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया। इस प्रकरण में नियमानुसार आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि 4 अगस्त को आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रावास में रह रहे 80 से अधिक बच्चों ने भोजन किया, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इनमें से एक छात्र शिवम यादव (14) को गंभीर स्थिति में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अन्य बच्चों का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में किया गया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने थाना बरियारपुर में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में ‘मेसर्स कन्हैया इन्टरप्राईजेज’ के ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। रविवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसकी जांच की प्रक्रिया जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़