Explore

Search

November 1, 2024 2:57 pm

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आज ऐसा रहेगा उत्‍तर प्रदेश का मौसम

1 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश की रुक-रुक कर हो रही झमाझम बौछारों के चलते मौसम का माहौल काफी बदल गया है।

रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की खबरें आई हैं, और लखनऊ में भी दोपहर के समय अच्छी खासी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में इस बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

12 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, और इन इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

सोमवार को विशेष रूप से कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, और गाजीपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा मऊ, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया और आसपास के इलाकों में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

14 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ-साथ गरज चमक की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

15 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश दोनों ही हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं, और दोनों जगहों पर कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

इसके बाद, 16 और 17 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है, और दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश के संकेत हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."