Explore

Search
Close this search box.

Search

15 April 2025 3:11 am

नो बॉल बना मौत का बहाना! देवरिया में क्रिकेट खेल के बीच मचा तांडव

530 पाठकों ने अब तक पढा

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सुतावर गांव में क्रिकेट खेल के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने तलवार और दूसरे ने बैट से हमला कर दिया। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देवरिया(उत्तर प्रदेश): क्रिकेट जैसे खेल को लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बवाल खड़ा हो गया। दरअसल, लार थाना क्षेत्र के सुतावर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने तलवार उठा ली, तो दूसरे पक्ष ने बैट निकाल लिए। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दरअसल, गांव के कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान एक टीम ने नो बॉल को लेकर आपत्ति जताई। वहीं, दूसरी टीम ने इसका विरोध किया। शुरुआत में तो दोनों पक्षों में केवल कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते यह नोकझोंक हाथापाई में बदल गई। बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।

तलवार बनाम बैट: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पक्ष के युवक तलवार लहराते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष के युवक बैट लेकर सामने खड़े हैं। दोनों एक-दूसरे पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग बीच-बचाव करते भी नजर आते हैं, लेकिन स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो जाती है कि मामला पुलिस तक पहुंच गया।

पुलिस की कार्रवाई शुरू, FIR दर्ज

इस पूरे मामले पर सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने जानकारी दी कि लार थाना क्षेत्र के सुतावर गांव में क्रिकेट के खेल को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है।

क्रिकेट जैसे खेल को लेकर शुरू हुआ विवाद जब तलवार और बैट तक पहुंच जाए, तो यह न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन जाता है, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता की भी एक बानगी पेश करता है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और दोषियों को सजा दिला पाती है या नहीं।

➡️अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment