Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

भयंकर हादसा ; बस और दूध टैंकर की भीषण टक्कर में 18 की मौत कई गंभीर रूप से घायल

46 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव बस और दूध टैंकर से हुई भीषण टक्कर में 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हैं। घटना थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की है। 

दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस UP95 T 4720 में पीछे से दूध से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमे 18 लोगों की मौत हो गई। ‌ 

सूचना पर मौके पर पहुंची थाना बेहटा मुजावर पुलिस सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। ‌ 30 यात्रियों के घायल होने की भी खबर है। 

मरने वालों में दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जिला मेरठ, बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जिला शिवहर, बिहार, रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जिला सीवान बिहार, लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जिला शिवहर बिहार, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास, बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी, मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार शामिल हैं।

चार की नहीं हुई शिनाख्त

इसके अतिरिक्त नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली, शबाना पत्नी मो0 शहजाद, चाँदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी, मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर, मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक, तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर की शिनाख्त कर ली गई है। चार अज्ञात में है। ‌

प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया

उन्नाव में हुए सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। घायलों के लिए उन्होंने जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने भी शोक प्रकट किया

सड़क हादसे में मुख्यमंत्री ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। ‌

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़