अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी है कि जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशानुसार लेखपाल मानवेंद्र प्रताप सिंह को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं जाति प्रमाण पत्र सत्यापन में अनावश्यक विलंब करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में वे कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो, देवरिया सदर से संबद्ध रहेंगे।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर पर विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति हेतु अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। राज्य सेवाओं के लिए एक बार जाति प्रमाण पत्र जारी हो जाने के बाद, उसे सत्यापन पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय सेवाओं हेतु भी प्रमाणित किया जा सकता है। लेकिन, एक मामले में लेखपाल मानवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 16 जनवरी को किए गए जाति प्रमाण पत्र के आवेदन को अनावश्यक रूप से लंबित रखा गया। यह कार्य अस्वीकार्य था और उनके इस कृत्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी व तत्परता से निर्वहन करना होगा।
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की