Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 8:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मृत सफाईकर्मी की पत्नी को सफाईकर्मी संघ ने दी आर्थिक सहायता

45 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गुवाई ग्राम पंचायत निवासी बिरेन्द्र प्रजापति, जो दरियापुर दुबरी ग्राम पंचायत में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे, उनका 23 जनवरी को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। ड्यूटी समाप्त करने के बाद जब वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तब एक तेज़ रफ्तार वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

बिरेन्द्र प्रजापति अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके असमय निधन से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया। साथी सफाईकर्मियों ने उनकी मदद के लिए पहल की और एक बैठक का आयोजन किया। यह बैठक पल्थी बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में संघ के अध्यक्ष सुबास यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में सफाईकर्मी संघ के सदस्यों ने आपसी विचार-विमर्श किया और मृतक के परिवार की आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया। सभी सफाईकर्मियों ने मिलकर 22,820 रुपये की धनराशि एकत्र की और यह सहायता राशि बिरेन्द्र प्रजापति की पत्नी शिव कुमारी को सौंपी।

इस दौरान संघ के अध्यक्ष सुबास यादव ने मृतक के परिवार को भरोसा दिलाया कि सफाईकर्मी संघ हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि परिवार को किसी प्रकार की समस्या होती है, तो संघ उनका पूरा सहयोग करेगा।

इस अवसर पर सफाईकर्मी संघ के कई सदस्य और ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिनमें विजय प्रकाश, शिव पूजन, शिव प्रताप चौहान, इंदु प्रकाश, शंभूनाथ, विनोद कुमार सहित अन्य सफाईकर्मी भी शामिल थे।

सफाईकर्मी संघ के इस सहयोग से मृतक के परिवार को कुछ राहत मिली, लेकिन उनका भविष्य अब भी अनिश्चित बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन और अन्य सामाजिक संगठनों से भी अपेक्षा है कि वे परिवार की आर्थिक सहायता करें, ताकि वे इस कठिन समय से बाहर निकल सकें।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़