Explore

Search
Close this search box.

Search

26 March 2025 9:14 pm

“सपा नेताओं में घुस गई शुक्राचार्य की आत्मा” – बृजभूषण सिंह का रामजीलाल सुमन पर हमला

199 पाठकों ने अब तक पढा

“सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान से सियासी घमासान मच गया। भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सपा को चेतावनी दी कि अगर बयान वापस नहीं लिया गया तो पार्टी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पढ़ें पूरी खबर।”

गोंडा, समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। यह विवाद अब सड़क से लेकर संसद तक गूंज रहा है। भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सपा को कड़ी चेतावनी दी है।

बृजभूषण सिंह का हमला: “सपा नेताओं में घुस गई शुक्राचार्य की आत्मा

बृजभूषण सिंह ने सपा सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,

“ऐसा लगता है कि सपा के कुछ नेताओं के भीतर दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा घुस गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि सपा सांसद ने अपना बयान वापस नहीं लिया और पार्टी ने इसकी निंदा नहीं की, तो इसका खामियाजा समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।

राणा सांगा जैसे योद्धाओं को प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं”

पूर्व सांसद ने कहा कि राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, झांसी की रानी और संभाजी जैसे महान योद्धाओं के योगदान को इतिहास में हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे महानायकों के बलिदान को किसी भी नेता के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।

अगर इतिहास पढ़ना है, तो दौलत खान लोधी का भी अध्ययन करें”

बृजभूषण सिंह ने सपा सांसद को इतिहास की जानकारी लेने की सलाह देते हुए कहा कि यदि उन्हें यह प्रमाण मिला है कि राणा सांगा ने बाबर को आमंत्रित किया था, तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि दौलत खान लोधी ने क्या किया था। उन्होंने कहा,

“दौलत खान लोधी, जो पंजाब के गवर्नर थे, उन्होंने इब्राहिम लोदी के खिलाफ क्या भूमिका निभाई थी, इस पर भी ध्यान देना चाहिए।”

सपा सांसद ने बयान वापस नहीं लिया तो बढ़ेगा विवाद

बृजभूषण सिंह ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन से अपना बयान वापस लेने की मांग की। उन्होंने सपा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह बयान वापस नहीं लिया गया, तो इसका राजनीतिक परिणाम पार्टी को भुगतना पड़ेगा।

क्या होगा आगे?

इस पूरे विवाद के बाद सपा और भाजपा के बीच टकराव और तेज होने की संभावना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रामजीलाल सुमन अपना बयान वापस लेते हैं या यह मुद्दा और गरमाता है।

➡️रिपोर्ट: अब्दुल मोबीन सिद्दीकी

Leave a comment