Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 8:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

समाजवादी पार्टी की संयुक्त बैठक संपन्न: निरंकुश बीजेपी सरकार को बदलने का आह्वान

111 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बांदा। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में बांदा और तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री/सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निषाद ने वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह निरंकुश हो चुकी है और संविधान को बदलने की साजिश रच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, “आज किसान, छात्र, व्यापारी और आम जनता सभी परेशान हैं। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें और इस जालिम सरकार को उखाड़ फेंके। प्रदेश की खुशहाली और विकास केवल समाजवादी पार्टी की सरकार में ही संभव है। पूरे प्रदेश की जनता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। जनता अब परिवर्तन चाहती है।”

बैठक में पार्टी संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने तथा बूथ स्तर पर तैयारी मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष लालमन यादव, तिन्दवारी विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद निषाद, जिला उपाध्यक्ष शिवकरण पाल, उमेश यादव, कुदरत उल्ला, अनुपम लौहवंसी, नगर अध्यक्ष तिन्दवारी फैसल राईन, नगर अध्यक्ष बांदा कुटेबा जमा, रविन्द्र सिंह, रवि दिवाकर, अनिल यादव, आकाश कान्हा, राजेश यादव, विनय निषाद, छोटेलाल यादव, मनीष यादव, अवधबिहारी यादव, रमजान खान, रामप्रसाद शिवहरे, मनीष मंसूरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़