उत्कृष्ट गौ सेवा सम्मान से सम्मानित हुई तिंदवारा की गौशाला

99 पाठकों ने अब तक पढा

“विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति ने तिंदवारा गौशाला में उत्कृष्ट गौ सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया। गौशालाओं की अव्यवस्थाओं पर चिंता जताते हुए समिति ने प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट!”

बाँदा, विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा जिले में संचालित स्थायी और अस्थायी गौशालाओं का निरीक्षण कर उत्कृष्ट कार्य करने वाली गौशालाओं को सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बड़ोखर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिंदवारा में संचालित अस्थायी गौशाला में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

गौ सेवा के प्रति समर्पण को मिला सम्मान

गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य गौशालाओं का प्रोत्साहन और उनके कर्मचारियों का संवर्धन करना है। इसी कड़ी में तिंदवारा गौशाला में ग्राम प्रधान संतराम राजपूत को “उत्कृष्ट गौ सेवा सम्मान पत्र” देकर सम्मानित किया गया।

गौशालाओं की अव्यवस्थाओं पर चिंता

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि समिति द्वारा जिले की गौशालाओं की स्थिति से शासन और प्रशासन को लगातार अवगत कराया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते कई अव्यवस्थाएँ बनी हुई हैं, जिनसे गंभीर घटनाएँ भी हो चुकी हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग

सम्मान समारोह में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक शुक्ला, ग्राम प्रधान संतराम राजपूत, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, पशु मित्र राम प्रताप समेत कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

गौ रक्षा समिति का अभियान जारी

गौ रक्षा समिति द्वारा यह अभियान लगातार जारी है। जिले भर की गौशालाओं को चिन्हित कर उत्कृष्ट सेवा देने वालों को सम्मानित किया जा रहा है। इस पहल से न केवल गौशालाओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि गौ सेवा को और अधिक संगठित करने में मदद मिलेगी।

➡️सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top