Explore

Search
Close this search box.

Search

17 March 2025 6:44 pm

बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, अब नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

170 पाठकों ने अब तक पढा

यूपी में योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी है। अब बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उपभोक्ता www.uppcl.org पर जाकर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने इस नई ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत की है, जिससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

अब बिजली लोड बढ़ाने के लिए उपभोक्ता www.uppcl.org पर जाकर “लोड परिवर्तन अनुरोध” लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तर जाकर लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी, लेकिन अब यह काम घर बैठे ही हो सकेगा।

UPPCL अध्यक्ष का बयान

UPPCL के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि योगी सरकार पारदर्शिता और उपभोक्ता सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है। इस नई डिजिटल प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को तेजी, सुचिता और समयबद्ध सेवा मिलेगी, जिससे उनकी परेशानियां कम होंगी।

गर्मी में लोड बढ़ाने की बढ़ी जरूरत

गर्मियों के मौसम में एसी, कूलर और अन्य बिजली उपकरणों के इस्तेमाल से कई उपभोक्ताओं को लोड बढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में यह ऑनलाइन प्रक्रिया समय की बचत करने के साथ-साथ सरल और सुविधाजनक भी होगी।

योगी सरकार की इस नई पहल से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। डिजिटल ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम पारदर्शिता और उपभोक्ता सुविधा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। अब उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही अपना बिजली लोड बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं।

➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

Newsroom
Author: Newsroom

Leave a comment