चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। इससे 3 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। दूसरी ओर पावर कारपोरेशन प्रबंधन अब उन उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने जा रहा है, जिन्हें मौजूदा समय में बिजली नहीं मिल पा रही है। यानी नए कनेक्शनों को हरी झंडी मिल गई है। इससे प्रदेश के 75000 नए कनेक्शन आवेदकों को जल्द ही लाभ मिलने लगेगा।
नए कनेक्शन मिलने में होगी आसानी UPPCL New Connection
लखनऊ स्थित यूपी पावर कारपोरेशन के प्रधान कार्यालय शक्ति भवन में बीते दिनों मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा बैठक में पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कई आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली का कनेक्शन दिया जाए। निर्देश दिए कि झटपट पोर्टल पर आने वाले आवेदनों का निस्तारण करते हुए उपभोक्ताओं को तत्काल बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। दरअसल, झटपट पोर्टल पर लंबे समय से विभिन्न आपत्तियों के चलते यह कनेक्शन लंबित थे। अब पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सभी आपत्तियों को खारिज करते कहा है कि तकनीकी या अन्य विशेष कारण से जहां कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है, वहां अधिशासी अभियंता समस्याओं को सुलझाकर इसका निर्णय लें।
3 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को जमा राशि पर मिलेगा ब्याज UPPCL Announcement
बीते दिनों शक्ति भवन में मध्यांचल तथा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा करते हुए डॉ. गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को तत्काल हल करना कारपोरेशन की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। इससे पहले पावर कारपोरेशन प्रबंधन उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के विचार से जमा सिक्योरिटी धनराशि पर ब्याज देने का निर्णय लिया था। कारपोरेशन प्रबंधन के अनुसार, ब्याज का लाभ प्रदेश के 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं मिलेगा। कारपोरेशन प्रबंधन के मुताबिक, उपभोक्ताओं की लगभग 4215 करोड़ रुपये सिक्योरिटी राशि जमा है, जिस पर 4.25 प्रतिशत की दर से 180 करोड़ रुपये ब्याज इस बार उपभोक्ताओं को मिलेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."