आर्यमगढ़ नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य होली मिलन समारोह संपन्न

202 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आर्यमगढ़ नगर द्वारा उदय मैरिज लॉन (हीरापट्टी) में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द्र का अनूठा उदाहरण देखने को मिला।

भजन संध्या से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत हरिहर घराने के भजन सम्राट अजय मिश्रा जी के भक्तिमय भजनों और होली गीतों से हुई। उनकी सुमधुर प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एकल गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को संघ की विचारधारा से जोड़ने का कार्य किया।

सामाजिक और धार्मिक एकता पर बल

कार्यक्रम में आर्यमगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक दीनानाथ जी ने होली के सामाजिक एवं धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि—

“होली हमें यह सिखाती है कि हम सभी जाति-पाति और ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर एक-दूसरे से प्रेमपूर्वक मिलें। जब पूरा समाज एक साथ आगे बढ़ेगा, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र एक सूत्र में बंधे रहेंगे।”

फूलों और अबीर-गुलाल की होली

होली मिलन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेली और अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। पूरा माहौल भाईचारे और सौहार्द्र से भर गया।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियां

इस भव्य आयोजन में नगर संघचालक रामबदन जी, अजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, जिला प्रचारक आशुतोष जी, रोहित जी, डॉ. पारिजात बरनवाल, राजन जी, अभय दत्त गौड़ जी, नरेंद्र बहादुर जी, अविनाश जी, अमित जी, गोविंद जी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और हिंदू संगठन की कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

समाप्ति पर उत्साह और समर्पण का संकल्प

कार्यक्रम का समापन आपसी प्रेम, सद्भाव और सामाजिक समरसता की भावना के साथ हुआ। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि होली केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का माध्यम है।

➡️हर खबरों से अपडेट के लिए समाचार दर्पण के साथ

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top