google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कन्नौज

ये ज्योतिष है कि चोर… खबर पढने के बाद आप भी यही सवाल करेंगे

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कन्नौज पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अंक ज्योतिष में गहरी आस्था रखता था और अपने लिए 9 नंबर को शुभ मानकर मंदिरों में ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था। गिरोह के सदस्यों ने कई मंदिरों को निशाना बनाया और भगवान के दर पर डाका डालकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

इस गिरोह के चार सदस्यों को कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके कुछ साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए चोरों से 682 ग्राम चांदी के पट्टे, मुकुट के टुकड़े, पीतल के पूजा के बर्तन, और दान पात्र से चोरी किए गए 9,500 रुपये बरामद किए गए हैं।

फिरोजाबाद के माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में हुई थी चोरी

फिरोजाबाद जिले के टूंडला कोतवाली क्षेत्र में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में चोरी की घटना घटी थी। चोरों ने यहां से मंदिर का मुकुट, चांदी के छत्र और दान पात्रों से नकदी चोरी कर ली थी। इस मामले की जांच में जुटी टूंडला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की और जांच करते हुए कन्नौज तक जा पहुंची।

जब पुलिस को चोरों के ठिकाने की भनक लगी, तभी कन्नौज पुलिस ने अपने मुखबिरों की मदद से चोरों की पहचान कर फिरोजाबाद पुलिस से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार चोरों की पहचान और पुलिस की कार्रवाई

कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी प्रभारी कमल भाटी, सर्विलांस प्रभारी त्रदीप सिंह और कोतवाल अजय अवस्थी को जिम्मेदारी दी गई थी।

जांच में मिली सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने ठठिया गांव रामनगर निवासी कुंवरपाल बंजारा मोहल्ला अन्नपूर्णानगर निवासी सौरभ राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि, रामनगर निवासी संजीव और भोंदा गांव डिंगरगड़ी निवासी शेरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

चोरी करने का तरीका और 9 अंक का अंधविश्वास

गिरफ्तार किए गए चोरों ने पुलिस पूछताछ में चोरी का तरीका बताया। ये लोग पहले मंदिरों की रेकी करते थे और वहां सीसीटीवी कैमरों का पता लगाते थे। अगर मंदिर में सीसीटीवी लगे होते, तो ये चोर डीवीआर निकाल लेते ताकि कोई सबूत न मिले।

सबसे दिलचस्प बात यह रही कि यह गिरोह अंक ज्योतिष में आस्था रखता था और 9 नंबर को अपने लिए शुभ मानता था। इसलिए, वे हर चोरी की वारदात 9 की तारीख पर ही अंजाम देते थे।

9 जनवरी को इस गिरोह ने इटावा के साई बाबा मंदिर में चोरी की।

19 नवंबर को कन्नौज के कालका देवी मंदिर और हनुमान मंदिर को निशाना बनाया।

29 जनवरी को फिरोजाबाद के वैष्णो देवी धाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

अन्य मंदिरों में भी कर चुके हैं चोरी

गिरोह का सरगना कुंवरपाल बंजारा पहले भी कई मंदिरों में चोरी कर चुका है।

इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कचौरा रोड स्थित साई बाबा मंदिर में चोरी कर चुके हैं।

तीन जोड़ी चरण पादुका, चांदी के खड़ाऊ और छह दान पात्रों से 30,000 रुपये चोरी किए थे।

फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में बने वैष्णो देवी धाम मंदिर में ताले काटकर चार मुकुट, पांच छत्र और हजारों की नकदी चुरा ली थी।

कुंवरपाल बंजारा पर पहले से दर्ज हैं 28 मुकदमे

गिरफ्तार कुंवरपाल बंजारा पर पहले से ही 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

2012 में मध्य प्रदेश के रीवा जिले में करोड़ों की डकैती और हत्या की थी।

कन्नौज जिले के तिर्वा, ठठिया, छिबरामऊ, इटावा के सिविल लाइन थाना और फिरोजाबाद के टूंडला थाना में मुकदमे दर्ज हैं।

डकैती, अपहरण, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ और जानलेवा हमलों के आरोप हैं।

एक माह पहले ही वह गुजरात की जेल से छूटकर आया था।

चोरी के पैसों से ऐशो-आराम की जिंदगी जीता था कुंवरपाल

कुंवरपाल बंजारा चोरी और डकैती से अर्जित पैसे से शान-शौकत की जिंदगी जीता था। उसके गांव में एक आलीशान मकान है।

जेल से बाहर आते ही ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

उसका मुख्य निशाना मंदिर ही होते थे, जहां से वह चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान चुराता था।

फरार चोरों की तलाश जारी

फिलहाल, पुलिस संजीव, शेरा और अन्य फरार चोरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कन्नौज पुलिस ने एक खतरनाक और शातिर चोर गिरोह को पकड़कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस गिरोह का अंधविश्वास और अंक ज्योतिष पर भरोसा उनके अपराधों का प्रमुख हिस्सा था। वे हर चोरी की वारदात 9 के अंक से जुड़ी तारीख पर ही करते थे।

अब पुलिस की कार्रवाई से मंदिरों में चोरी करने वाले इस गिरोह का नेटवर्क ध्वस्त हो गया है, और बाकी फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

297 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close