Explore

Search
Close this search box.

Search

7 January 2025 11:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राजनीतिक मंच पर पारिवारिक विवाद: अपना दल की साख पर उठते सवाल

119 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों पारिवारिक संघर्ष की गूंज तेज होती जा रही है। एक ही परिवार से जुड़े दो दलों, अपना दल (कमेरावादी) और अपना दल (एस) के बीच आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई उग्र रूप लेती जा रही है। इस विवाद के केंद्र में सपा विधायक और सिराथू से प्रतिनिधि डॉ. पल्लवी पटेल और उनके जीजा, योगी सरकार के मंत्री डॉ. आशीष पटेल हैं।

पल्लवी पटेल का आशीष पटेल पर हमला

पल्लवी पटेल ने मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने प्राविधिक शिक्षा विभाग में नियमों को ताक पर रखकर पदों को भरवाया है। उन्होंने दावा किया कि विभाग में प्रमोशन के जरिए विभागाध्यक्षों के पद भरे गए, जो कि नियमों के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती से भरे जाने चाहिए थे।

पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने “पिता की तस्वीर के नीचे बैठकर उनकी बेटी की बेइज्जती करने की निर्लज्जता की हद पार कर दी है।” उन्होंने आशीष पटेल को भ्रष्टाचारी करार देते हुए कहा कि “मैंने इस व्यक्ति से अधिक भ्रष्ट इंसान नहीं देखा।”

पल्लवी ने यह भी कहा कि आशीष पटेल सरदार पटेल के नाम का इस्तेमाल करके अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों से बच नहीं सकते।

ओपी राजभर पर भी निशाना

सिर्फ आशीष पटेल ही नहीं, पल्लवी पटेल ने योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर पर भी निशाना साधा। उन्होंने राजभर को नसीहत देते हुए कहा कि वे उनके निजी मामलों में हस्तक्षेप न करें और अपने दायरे में रहकर काम करें। पल्लवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “जिम्मेदार लोगों को ही जवाब देना चाहिए।”

प्रॉपर्टी विवाद और पारिवारिक संघर्ष

पल्लवी पटेल ने प्रॉपर्टी विवाद के सवाल पर कहा, “डॉ. सोनेलाल पटेल और कृष्णा पटेल की चार संतानें हैं। हम चारों बहनें आपस में बैठकर इस मामले को निपटा लेंगी। लेकिन इसमें आशीष पटेल को समस्या क्यों हो रही है?” उन्होंने आशीष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जो आदमी मेरे पिता का नाम और उनकी तपस्या को बेचकर खा गया, उसे चोर-उचक्का कहना गलत नहीं होगा।”

राज्यपाल से मुलाकात और जांच की मांग

नए साल के पहले दिन पल्लवी पटेल ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर एसआईटी जांच की मांग की। उन्होंने राज्यपाल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक एप्लाइड साइंस एवं मानविकी सेवा संघ ने उन्हें बताया है कि विभाग में असंवैधानिक कार्यवाही के जरिए पद भरे गए हैं। पल्लवी ने कहा कि इस मामले में योगी सरकार को तत्काल एसआईटी गठित कर जांच करनी चाहिए।

अपना दल (कमेरावादी) और अपना दल (एस) के बीच बढ़ते तनाव ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। पल्लवी पटेल और आशीष पटेल के बीच तीखी बयानबाजी से यह मामला न केवल राजनीतिक, बल्कि पारिवारिक विवाद का भी रूप ले चुका है। आने वाले दिनों में इस संघर्ष का राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव देखने को मिलेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़