ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। उन्नाव के सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व को पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कार्यों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “गोल्डन गाला अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा बुधवार, 11 सितंबर को लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल डी’ कॉर्बिज़ में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें बिग बॉस और एमटीवी रोडीज विजेता आशुतोष कौशिक और मशहूर मॉडल ज़हरा हामिद सिद्दीकी भी शामिल थे।
अनूप मिश्र अपूर्व ने पिछले 27 वर्षों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य किया है। वे वृक्ष रक्षा आंदोलन चला रहे हैं, जिसके अंतर्गत वे पौधारोपण और वृक्षों की देखभाल के प्रति जनजागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही वे गरीब बच्चों की शिक्षा में भी सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
समारोह में उन्हें अन्य 9 विभूतियों के साथ यह सम्मान दिया गया। अनूप मिश्र को यह पुरस्कार विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनकी निरंतर कोशिशों, समाज सेवा, और शिक्षा के क्षेत्र में सृजनात्मकता लाने के लिए दिया गया। इस अवसर पर विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप वर्मा, आशीष कश्यप, दबीर सिद्दीकी और के.के. पाठक जैसे गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
साथ ही, इस समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 51 पत्रकारों को “कलम शक्ति सम्मान” से भी नवाज़ा गया। अनूप मिश्र को मिले इस सम्मान से उनके साथी पुलिसकर्मियों और “ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव” के तहत कार्यरत शिक्षक परिवार ने उन्हें बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।
नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्षा नीशू त्यागी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से फाउंडेशन महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। फाउंडेशन हर साल महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसमें “शक्तिस्वरूपा सम्मान” के तहत समाज की प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित किया जाता है।
अनूप मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि उन्नाव के कर्मठ शिक्षकों और बच्चों की “ग्रीन ब्रिगेड आर्मी” के सहयोग से वे “मिशन ग्रीन क्लीन उन्नाव” को सफल बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की, ताकि हमारा समाज हरा-भरा और स्वच्छ बन सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."