जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र में महिलाओं को धोखे में डालकर उनके गहने और आभूषण चोरी करने वाले चार अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से एक लाख बीस हजार रुपये मूल्य के चोरी किए गए आभूषण, दो मोटरसाइकिल, एक चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि ये शातिर अपराधी महिलाओं को भ्रमित कर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे और उनके गहने उतरवाकर फरार हो जाते थे।
हाल ही में सरायमीर थाना क्षेत्र के घरवा गांव में एक महिला सुकल पत्नी जियावन लाल इस गिरोह का शिकार बनीं। जब वह बाजार में सब्जी खरीदने गईं थी, तब आरोपियों ने उन्हें कागज की गड्डी में ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर लाखों रुपये का लालच दिया। इसी बहाने उन्होंने महिला से उनके गहने उतरवाए और वहां से भाग निकले। जब महिला ने रुमाल में बंधी गड्डी खोली, तो उसे उसमें सिर्फ कागज के टुकड़े मिले और वह सन्न रह गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की और बस्ती नहर के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में रामदरस उर्फ़ देवा, दिलीप कुमार उर्फ सोनू, विजय भान, और सूरज सोनी शामिल हैं। सूरज सोनी इस गिरोह से चोरी का गहना खरीदने का काम करता था।
गिरफ्तार किए गए इन टप्पेबाजों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अब इनके बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."