सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
NEET 2024 पेपर लीक पर छिड़े विवाद के बीच विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्षी दल लगातार NTA पर सवाल उठा रहे हैं और नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
इस मुद्दे पर जी न्यूज पर एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच तीखी बहस छिड़ गयी।
इस दौरान पेपर लीक पर शुरू हुई बहस तमीज सिखाने और कलई खोलने तक पहुंच गई।
नीट पर चल रही बहस पर तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 24 लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “इस पेपर लीक का हल क्या है, हम कह रहे हैं हम ये कर देंगे, हम वो कर देंगे, आप तो चीन को भी लाल आंख दिखाने वाले थे, दो करोड़ रोजगार पैदा करने वाले थे, अपने वो सब भी कुछ नहीं किया, सीना ठोंकने का जमाना खत्म हो गया।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, “जब पेपर लीक होता है इस देश की साख खत्म होती है। इस देश ने वर्ल्ड को सीईओ दिये हैं, हमें फक्र होना चाहिए कि सुंदर पिचाई से लेकर सत्या नडेला तक हमारे एजुकेशन सिस्टम से निकले हैं और आज क्या हो रहा है,आज दुनिया देख रही है कि हम छोटे-छोटे एग्जाम नहीं करा पा रहे हैं। हम 140 करोड़ की जनता में से 24 लाख बच्चों के भविष्य पर अनिश्चितता लगाकर यहां डिबेट खेल रहे हैं, कमेटी-कमेटी खेल रहे हैं। क्या तमाशा बना कर रख दिया है हमने इस देश का।”
पीएम पेपर लीक पर चर्चा क्यों नहीं करते?
सुप्रिया ने हमलावर होते हुए आगे कहा, “प्रधानमंत्री ने नीट पर, नेट पर, इस पेपर लीक पर एक लफ्ज नहीं कहा। आप परीक्षा पर चर्चा करते हैं, आप पेपर लीक पर चर्चा क्यों नहीं करते? आप वॉर रुकवाने की बात करते हैं, आप पेपर लीक क्यों नहीं रुकवाते? ये सवाल नहीं पूछा जाएगा आपसे इस देश में।”
‘दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए मोदी जिम्मेदार’
एनटीए पर पेपर लीक की लंबी फेरहिस्त के सवाल पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “बात जब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की हो सारे मुद्दे गौड़ हो जाते हैं। जितनी देर सुप्रिया और अनुराग ने बोला एक बार भी नीट की बात हुई, बात हुई बस पीएम क्या कर रहे हैं, बीजेपी क्या कर रही है,अरे अभी 24 लाख बच्चों के बारे में चिंता है। इनको कोई सपोर्ट देश को करना ही नहीं है। इनका बस एक ही काम है भज मोदी, भज मोदी। दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए मोदी जिम्मेदार है। और हैं भी भारत के पीएम होने के नाते सारी ज़िम्मेदारी है भी उनकी और ठीक भी हम ही करेंगे और आगे भी हम ही ले जाएंगे।”
‘कुछ तो लिहाज करो’
बीच में सुप्रिया के कुछ बोलने पर अजय ने कहा, “छटपटा गईं क्या, क्यों मिर्ची लग रही है?” जिस पर भड़कते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “तमीज से बात करो कुछ तो औरत आदमी का लिहाज करो। हर जगह जाकर अपनी असलियत दिखा देते हो।” अजय ने भी भड़कती हुए कहा, “तू-तड़ाक पर आप उतर रही हैं और असलियत हम दिखा रहे हैं। इनको म्यूट किया जाये तो हम अपनी बात करें। कौन कितना बेवकूफ है पूरी दुनिया जानती है आपको।”
‘आपकी कलई खोलें क्या’
सुप्रिया आगे कहती हैं, सब आपके बुड़बकपन को जानते हैं। नीतीश कुमार को नाश कुमार कहने वाले आज उनका बचाव कर रहे। जिस पर अजय आलोक ने आगे कहा, “आप अपना भूल गईं जब स्मृति ईरानी के ऑफिस के सामने आर्टिकल पब्लिश कराने के लिए भटकती रहती थीं। आपकी कलई खोले क्या।
कांग्रेस प्रवक्ता ने भड़कते हुए कहा, “मैंने स्मृति ईरानी से कभी बात नहीं की। ज्यादा बोलोगे तो सारी कलई खोल दूंगी।” अजय ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अरे कलई मेरी कहां आपकी खुलती है हर दिन, कांग्रेस पार्टी में भी आपकी कलई खुल जाती है।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."