Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बढ़ती मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही बृजभूषण की, अब 2 जुलाई पर टिकी उम्मीदें

12 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों के यौन उत्पीड़न केस में सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।

शुक्रवार को मामले की सुनवाई शुरू हुई। कैसरगंज सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह को उपस्थित होने का आदेश दिया था।

महिला पहलवानों के केस में बृजभूषण शरण सिंह ने ट्रायल का सामन करने का निर्णय लिया है। ऐसे में कोर्ट की सुनवाई पर हर किसी की नजर टिक गई है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद 2 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज हो रही है। एसीएमएम प्रियंका राजपूत की कोर्ट ने सुनवाई की।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने औपचारिक तौर पर आरोप तय किए थे। कोर्ट ने सात धाराओं के तहत आरोप तय किए थे। बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा था। बृजभूषण ने कहा था कि हम ट्रायल का सामना करेंगे। ऐसे में उन्हें सुनवाई के दौरान मौजूद रहने का आदेश दिया गया।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में कथित यौन उत्पीड़न मामले में सुनवाई के बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कोर्ट से बाहर आए। दिल्ली पुलिस ने यात्रा और सीडीआर समेत अन्य दस्तावेज मांगने वाली बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी का विरोध किया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी दस्तावेज तलब करने की आड़ में दोबारा जांच की मांग कर रहा है, जिसका निर्देश नहीं दिया जा सकता। कोर्ट ने मामले को 2 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़