अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
मऊआइमा। क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात आई बरात में जयमाल के बाद शादी की तैयारी शुरू हुई। दिव्यांग दूल्हे को देखकर भड़की दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। काफी समझाने के बाद भी लड़की ने शादी करने को तैयार नहीं हुई।
दोनों पक्षों में मामला बढ़ता देख बराती व घराती में खलबली मच गई। कई बराती वहां से निकल गए। लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पिता को बैठा लिया। शनिवार को पूरे दिन पंचायत होने के बाद भी मामला नहीं बना तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर समझौता कराने का प्रयास किया।
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के एक युवक की बरात मऊआइमा के गांव में आई थी। बरात का स्वागत सत्कार के बाद जयमाल हुआ। शादी के दौरान दूल्हे का पैर कांप रहा था। यह देख दुल्हन ने उससे शादी करने से मना कर दिया।
स्वजन ने काफी समझाया लेकिन वह शादी करने के लिए राजी नहीं हुई। रात में ही दूल्हे और उसके पिता को घरातियों ने बंधक बनाकर बैठा लिया। रात से लेकर शनिवार पूरे दिन शादी में हुए खर्च के लेनदेन को लेकर बातचीत चलती रही लेकिन हल नहीं निकला तो सूचना पुलिस को दी गई।
मऊआइमा थाने में पुलिस देर शाम तक सुलह कराने के प्रयास में जुटी रही। इस संबंध में थाना प्रभारी राघवेंद्र सिह ने बताया की दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। यदि मामले का हल नहीं निकला तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."