Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 11:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

अवैध संबंधों का विरोध करती थी पत्नी, पति ने दोस्त के साथ मिलकर हैवानियत की हदें पार कर दी

16 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

बरेली: इज्जतनगर क्षेत्र में सीमा की हत्या उसके झोलाछाप डॉक्टर पति ने कम्पाउंडर के साथ मिलकर की थी। सीमा पति के अवैध संबंधों का विरोध करती थी। उसने कम्पाउंडर के साथ मिलकर सीमा पर चाकू और इमामदस्ते से कई बार किए थे। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं कम्पाउंडर अभी फरार है।

अखिलेश के कई महिलाओं से संबंध थे, उसी का विरोध करती थी सीमा

इज्जतनगर थाना प्रभारी जय शंकर सिंह ने बताया कि मूलरूप से बिथरी चैनपुर के बालीपुर अहमदपुर निवासी अखिलेश रामेश्वरम कॉलोनी में रहता है। उसकी शादी भुता में बसावन नगरिया गांव के महेंद्र कुमार की बेटी सीमा राठौर के साथ फरवरी 2017 में हुई थी। 

अखिलेश के कई महिलाओं के साथ संबंध थे। जिसका सीमा अक्सर विरोध थी। वह सीमा के साथ आए मारपीट करता था। उसने सीमा को रास्ते से हटाने के लिए इज्जतनगर के सहुआ गांव के रहने वाले कंपाउडर दोस्त विजेंद्र के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अखिलेश को किया गिरफ्तार

29 मार्च की रात उसने विजेंद्र को अपने घर बुलाया और साथ में खाना-पीना खाने के बाद वहीं पर सुलाया। सीमा घर में टहल रही उसी समय उसने सीमा को किचन में गिरा दिया। विरोध पर इमामदस्ते और चाकू से उसकी ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खून साफ किया। पोस्टमार्टम में सीमा के शरीर में 12 चोटों के निशान आए थे। सीमा के परिजनों कीध्धध् सूचना पर पुलिस ने अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी को पागल दिखाने को बनवाए पर्चे

अखिलेश ने सीमा को मानसिक अस्पताल के पर्चे तैयार करा कर पागल घोषित करने की कोशिश की। वह सीमा को लगातार नशीले इंजेक्शन देता था। हत्या करने के बाद अफवाह फैलायी की सीमा की गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस उसके फरार दोस्त की तलाश कर रही है। 

वहीं अखिलेश अपनी कार से भागने के फिराक में था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर खून से सनी शर्ट कलापुर पुलिया नहर के पास से बरामद की। साथ ही हत्या में इस्तेमाल दो मोबाइल, कार, राड, इमामदत्ता और चाकू भी बरामद किया है। आरोपी के मोबाइल फोन में कई महिलाओं से चैटिंग और संबंध होने की पुष्टि भी हुई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़