google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आयोजन

“शैक्षिक संवाद मंच” द्वारा पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन 7 अप्रैल को लखनऊ में

कहानीकार चित्रेश, संपादक विजय उपाध्याय और लेखक डॉ० रामप्यारे प्रजापति होंगे अतिथि

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

दुर्गेश्वर राय की रिपोर्ट

लखनऊ। शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश द्वारा शैक्षिक अनुभव, समीक्षा, यात्रा वृत्तान्त, कविता, क्रांतिकारियों के जीवनी, आदि विषयों पर आधारित 6 पुस्तकों का विमोचन लखनऊ के चारबाग स्थित होटल अंबर में 7 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखक एवं शिक्षाविद् डॉ० राम प्यारे प्रजापति करेंगे जबकि मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कहानीकार एवं शिक्षाविद् दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश होंगे। इस अवसर पर प्रखर विकास के संपादक विजय कुमार उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक एवं शैक्षिक संवाद मंच के संस्थापक प्रमोद दीक्षित मलय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कार्यरत शिक्षकों के शैक्षिक अनुभवों का संग्रह “विद्यालय में एक दिन”, यात्रा वृतांत संग्रह “यात्री हुए हम”, भूले बिसरे क्रांतिकारियों के जीवन और घटनाओं पर आधारित पुस्तक “क्रांति पथ के राही” एवं कोरोना काल के खट्टे-मीठे अनुभवों का काव्यात्मक संग्रह “कोरोना काल में कविता” का विमोचन किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित साझा संग्रहों के रचनाकारों को पुस्तक की प्रति, सम्मान पत्र, और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा। शिक्षाविद् गिजुभाई बधेका के आदर्शों को स्थापित करते हुए विद्यालयों को आनंदघर बनाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील शैक्षिक संवाद मंच द्वारा रचनाकारों को समय-समय पर विभिन्न विधाओं में लेखन का प्रशिक्षण दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त शैक्षिक अनुभवों पर आधारित लेखो के संग्रह “शिक्षा के पथ पर” एवं पुस्तक समीक्षाओं के संग्रह “शब्द कसौटी पर” का विमोचन भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा। उक्त सभी पुस्तकों का संपादन एवं लेखन वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षक प्रमोद दीक्षित मलय द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम में धर्मेंद्र त्रिवेदी (उन्नाव), राजन लाल (कानपुर), विनीत मिश्रा (कानपुर देहात), मंजू वर्मा (हरदोई), आरती साहू (बाराबंकी), दीपक गुप्ता (बलिया), शिवाली जायसवाल (मेरठ), शशि कौशिक (मेरठ), राजीव भटनागर (बदायूं), निशी श्रीवास्तव (लखनऊ), आलोक प्रताप सिंह(कन्नौज), ममता देवी (सीतापुर), पूरन लाल चौधरी (बहराइच), अभिषेक कुमार (सिद्धार्थनगर), राजकुमार सिंह (हापुड़), अमिता शुक्ला (शाहजहांपुर), विशाल गाँधी (बहराइच), गरिमा(अमेठी), प्रीति भारती (उन्नाव), प्रतिमा यादव (सिद्धार्थनगर), सत्यप्रकाश (कौशाम्बी), वंदना श्रीवास्तव (बहराइच), दुर्गेश्वर राय (गोरखपुर) सहित तीन दर्जन से अधिक लेखक एवं कवि शामिल होंगे।

400 पाठकों ने अब तक पढा
Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

आप को यह भी पसंद आ सकता है  परंपरा ; हरि और हर मिलन के बाद ही सब खेलते रंग-अबीर

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

Back to top button
Close
Close