चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कानपुर। विवाहिता ने पति और ससुरालीजन पर देह व्यापार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुरालवाले उस पर भी दूसरों से अवैध संबंध का दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर उसे पीटा और 20 दिनों तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा।
वह किसी तरह से भागकर मायके पहुंची और पति समेत छह आरोपितों के खिलाफ बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
बर्रा थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी करीब चार साल पहले नौबस्ता क्षेत्र के युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद उसे जानकारी हुई कि ससुरालीजन देह व्यापार में सम्मलित हैं। पति से विरोध करने पर उसे कमरे में बंद कर पीटा। सास व ननद ने जलता चूल्हा उस पर फेंककर जलाने का प्रयास किया।
आरोप है कि पति व ससुरालीजन उसे भी देह व्यापार में भेजने का दबाव बनाने लगे। जब विरोध किया तो 20 दिनों तक उसे कमरे में बंद कर रखा। कई दिनों तक तो भूखा रखा। वह बहाने से बाहर निकली और मायके वालों को आपबीती बयां की। पीड़िता ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."