जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। जनपद के सबसे बड़े मजदूर संगठन ऑटो रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश की आवश्यक बैठक कुंवर सिंह उद्यान में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता संगठन मंत्री शाहिद अहमद ने किया।
बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की सर्व सम्मति से चुनाव करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद संगठन की दृष्टि से चुनाव अधिकारी प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी के देख रेख में शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराया गया।
चुनाव में अनिल सिंह पटेल और गोवर्धन राम ने कृपा शंकर पाठक को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने निर्विरोध कृपा शंकर पाठक को अध्यक्ष बनने का समर्थन किया है।
आठवीं बार अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने कहा की जो जिम्मेदार मुझे मिली उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा। समिति के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम करूंगा।
इसी क्रम में छोटेलाल को महामंत्री, वीरेंद्र यादव को कोषाध्यक्ष, शाहिद अहमद को संगठन मंत्री, रामवतार और अनिल पटेल को मंत्री और मुकेश लाल को ऑडिटर बनाए जाने की चुनाव अधिकारी प्रभु नारायण प्रेमी ने घोषणा की है। जिसका सभी कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया है।
इस दौरान रामा गोंड, रामजनम यादव, अवतार, नफीस, मधुसूदन पाण्डेय, रामतीर्थ यादव, शिवप्रसाद यादव, नागेंद्र मौर्य, शनी गुप्ता, प्रीतम, मुकेश पाठक, मुकेशलाल, राजन, करम खान, रियाज कैलाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."