हरीश चन्द्र गुप्ता और सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
बेलतरा : कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत बिलासपुर के सरकंडा थाने में दर्ज हुई है। शिकायत में बेलतरा से विधायक सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की है। बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
बेलतरा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने शिकायती आवेदन में लिखा है कि राहुल गांधी ने 8 फरवरी को रायगढ़ में एक सभा को संबोधित किया। जिसमें राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की।
पीएम मोदी की जाति के संबंध में भ्रम पैदा करने के लिए अनर्गल, भ्रामक और पूर्णतया असत्य कथन राहुल गांधी ने कहा है। रायगढ़ के इसी सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी के संबंध में यह कहा है कि वह हिंसा और नफरत की राजनीति करती है।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने सरकंडा पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विशेष उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनर्गल बयान देने के अलावा समाज में वैमनस्यता उत्पन्न करने और सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने के उद्देश्य से अपराधिकृत किया है।
विधायक सुशांत शुक्ला ने इस आवेदन में 10 फरवरी की तारीख दर्ज की है। वहीं पुलिस को दिए आवेदन में सुशांत शुक्ला ने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 295, 500 और 501 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."