Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हलो मैं दरोगा बोल रहा हूँ, लडकी के अपहरण में आपके बेटे का नाम है, अगर आप उसे छुडाना चाहते हैं तो… .साइबर ठगों का नया पैंतरा

15 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

आगरा। साइबर ठगों ने दरोगा बनकर इनकम टैक्स कर्मचारी से लाखों की ठगी कर दी। बेटे के लड़की के अपहरण में फंसने की बात कर ठगों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

मामला सिकंदरा के ऋषिपुरम का है। यहां के उमेश इनकम टैक्स विभाग में कर्मचारी हैं। उमेश के मुताबिक, उनके दो पुत्र हैं। एक आगरा में उनके साथ रहकर पढ़ रहा है और दूसरा मुरादनगर में पढ़ाई कर रहा है।

ठगों ने ऐसे फंसाया

रविवार को उनके पास कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद का परिचय दारोगा विजय कुमार के रूप में दिया। आरोपित ने कहा कि आपका पुत्र चार अन्य दोस्तों के साथ लड़की के अपहरण के मामले में फंस गया है। पहली बार में उन्होंने अपने बेटे के साथ होने की बात कहकर फोन काट दिया। इसके बाद जब उन्होंने दूसरे बेटे को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला।

एग्जाम में बैठा था बेटा

इस बात से वो डर गए और उन्होंने उसी नंबर पर दोबारा काल कर बात की। आरोपित ने बेटे के दोस्तों के चक्कर में गलत फंसने का हवाला दिया। इसके बाद छुड़ाने के नाम पर छह बार में 1.20 लाख रूपये अलग-अलग खातों में डलवा लिए। बेटे से फोन पर बात करने पर उसके इम्तिहान में बैठा होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने ठगी की शिकायत साइबर अपराध पोर्टल पर की और थाना सिकंदरा को सूचना दी। मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को दी गई है। आरोपित की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़