इंदरप्रीत सिंह खुराना की रिपोर्ट
दिल्ली । लाल किताब के जाने माने विद्वान ज्योतिष आचार्य गुरुदेव जी .डी.वशिष्ट व् उनकी कंपनी ए .आई. एस्ट्रोलॉजर द्वारा आम जनता जन मानस के लिए किये गए अनुपम और अदभुत वैज्ञानिक अविष्कार के भव्य उद्घाटन किया जिस में पूरे भारत वर्ष से 1000 से ज्यादा विद्वानों ने समारोह में शिरकत किया।
ये ज्योतिष की मशीन के सॉफ्टवेयर को तैयार करवाने में गुरुदेव जी.डी वशिष्ट को 15 साल की मशक्कत करनी पडी।
ज्योतिष की भविष्वाणी करने वाली मशीन की खासियत
इस ज्योतिष मशीन की खासियत ये है कि इसको ज्योतिष के विद्वानों की बजाए एक आम इंसान भी चला सकता है जिसको ज्योतिष की जानकारी नहीं भी हो। ये मशीन देखने में बैंक में पैसे जमा करने वाली मशीन की तरह दिखती है। इसका उपयोग कोई भी सधारण से साधारण से इंसान भी कर सकता है। इस में कंप्यूटर के मॉनिटर के जैसे एक स्क्रीन स्क्रीन लगी हुई है जिसको टच स्क्रीन की तरह चलाया जा सकता है। इसमें कोई भी जातक अपनी लाइफ का कोई भी सवाल का जवाब जान सकता है जैसे पढ़ाई ,काम ,नौकरी ,व्यापार ,बच्चे,शादी ,कोर्ट-केस आदि। इस मशीन की कीमत 2 से 3 लाख के लगभग रखा गया है।
इस समाहरोह में शामिल होने पर इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर व् प्रसिद्ध समाज सेवक इंदरप्रीत सिंह खुराना को धन्यवाद् प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया।
समारोह का आयोजन लाल किताब के जाने माने विद्वान ज्योतिष आचार्य श्री जी .डी.वशिष्ट जी तथा उनकी पूरी टीम तरुण मेहता ,हिमांशु जी तथा बाकी साथिओ के द्वारा मिल कर 21 जनवरी 2024 को लावण्या ग्रैंड ,माया पूरी दिल्ली में करवाया गया . जिस में पंजाब के लुधियाना जिला के रहने वाले प्रसिद्ध समाज सेवक व् इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर तथा इंटरनेशनल टैरो कार्ड रीडर इंदरप्रीत सिंह खुराना जी का ए आई एस्ट्रोलॉजर्स तथा जी.डी.वशिष्ट जी की टीम के द्वारा गुलाब के फूलो की वर्षा करके व् लाल रंग का अंगवस्त्र गले में डाल कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर खुराना को ए. आई.एस्ट्रोलॉजर की तरफ़ से जी.डी.विशिष्ट द्वारा सामाजिक , ज्योतिष, धार्मिक संगठनों को सलाहकार , धार्मिक ,राजनितिक तथा समाज सुधारक कार्यो के लिए इंदरप्रीत सिंह खुराना जी को सम्मानित किया गया। इस ज्योतिष सम्मेलन तथा उद्घाटन समारोह में 1000 से ज्यादा हिंदुस्तान से आये हुए ज्योतिषो ने भाग लिया। खुराना के साथ राजीव बांसल ,चंदर पराशर ,सुनील चौहान ,कविता वशिष्ष्ट , दीप्ति सलवान ,डॉ अनलजीत सिंह झांगी,डॉ मुकेश जैन ,नेहा श्री, क्षितजी शर्मा , प्रभजोत कौर ,निशा त्यागी ,पूनम जी , सुखविंदर सिंह ,सुरिंदर पाल सिंह ,मनोज गुप्ता ,कोमल आसरा,तरनजीत कौर,सनी राजपूत जी सहित उनके सभी साथिओं को भी सन्मानित किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."