चुन्नी लाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोण्डा। कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेरी , बी एस एन एल टावर चतरौली में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज श्री शंकरेश्वर मां दुर्गा मन्दिर पर व प्रसिद्ध श्री हनुमान मन्दिर मंगल मेला में रामायण पाठ के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
लोगों का कहना है कि हम सब अयोध्यापुरी में ही है और अयोध्या के अधिक से अधिक संत महात्माओं ने हमारे जिले और उससे ज्यादा कर्नलगंज में ही तप और त्याग किया था इसलिए हम सभी इसे अयोध्यापुरी ही मान रहे है और इसी को मान कर हम सभी लोग आज अयोध्या न जाकर यहां पर ही भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया है।
इसके पश्चात हवन पूजन के बाद एक भंडारे का आयोजन करके इस पुण्य के भागीदार होंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता फूलचन्द, अशोक कुमार निषाद, माधवराज, गुरशोभा वर्मा, इत्यादि भगवान राम के भक्त मौजूद रहे इसी क्रम में श्री हनुमान मन्दिर मंगल मेला में मुख्य कार्यकर्ता के रूप में देवादास शर्मा, विवेक शर्मा, श्यामू सिंह, आर आर अवस्थी, शिवाकान्त अवस्थी, पुत्तू मिश्रा, रामानन्द मिश्रा, आदि भक्तो ने भंडारा करके प्रसाद वितरण किया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."