Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

भोजपुरी में सिर्फ अश्लीलता ही नहीं परोसी जाती, वीडियो ?देखिए, इन गानों को सुन बदल जाएगी आपकी सोच

15 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने आए दिन ट्रेंड में रहते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू, समर सिंह और रितेश पांडे समेत कई गायक हैं, जिनके गानों को काफी पसंद किया जाता है और यही कारण है कि पूर्वांचल में किसी भी पार्टी या कार्यक्रम में जब तक इनके गानों को नही बजाया जाता तब तक वो कार्यक्रम अधूरा-सा लगता है।

यहां तक की अब तो सिर्फ पूर्वांचल में ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत के कई राज्यों में भी भोजपुरी गानों के सुनने वालो की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन कई लोग ये भी आरोप लगाते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री ज्यादातर अश्लील गाने बनाता है, जो समाज पर काफी खराब असर डालता है और गाने ऐसे होते हैं कि ये परिवार तो छोड़ो अकेले भी सुनने लायक नहीं होते हैं, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसे भी गाने हैं जो वाकई में काफी बेहतरीन है और उसमें अश्लीलता की झलक तक भी नहीं आती है, तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ गानों के बारे में बताते हैं।

‘गोरिया चांद के आजोरिया’

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुंदर गानों में से एक है ”गोरिया चांद के आजोरिया’। बता दें, ये गाना साल 2013 में आया था और इसको अपनी सुंदर आवाज देने का काम किया था।

आज के मौजूदा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने। इस गाने की बात करें, तो इसमें मनोज तिवारी के साथ काम किया था। बॉलीवुड की फेमस कलाकार भाग्य श्री ने। वहीं इस लाजवाब गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और इसको म्यूजिक लाल सिन्हा ने दिया था। बता दें ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘देवा’ का है। इस गाने में किसी प्रकार की कोई नग्नता और अश्लीलता नहीं है।

‘पटना से पाजेब बलम जी’

पटना से पाजेब बलम जी’ गाना बेहद ही सुंदर और अच्छा गाना है। इस गाने में भी किसी प्रकार की कोई अश्लीलता नहीं है। 2021 में आए इस गाने को आज भी लोगों के द्वारा बड़े चाव से सुना जाता है।

इस बेहतरीन गाने को लिखा और गाया है फेमस गायक भरत शर्मा ने।

‘पग-पग लिए जाऊं, तोहरी बलैया’

साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया है का गाना ‘पग-पग लिए जाऊं, तोहरी बलैया’ को कौन भूल सकता है। इतने दशकों के बाद भी आज लोगों के होठों पर ये गाना अभी तक मौजूद है। इस सुंदर गाने को शारदा सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज से नवाजा है। बता दें ये भी एक भोजपुरी गाना है जो बॉलीवुड की मूवी में इस्तेमाल किया गया था।

‘एक दिन नदी के तीरे’

‘एक दिन नदी के तीरे’ एक शानदार गाना है। बता दें ये निर्गुण गीतो में से एक है, जिसको प्रसिद्ध सिंगर विष्णु ओझा ने गाया है। इसको सुनकर ऐसा लगेगा मानों आपके जीवन से दुख खत्म हो गए हो।

‘गंगा किनारे मोरा गांव हो, घर पहुंचा द देवी मैया’

साल 1983 में आई भोजपुरी फिल्म ‘गंगा किनारे मोरा गांव’ का गाना ‘गंगा किनारे मोरा गांव हो, घर पहुंचा द देवी मैया’ गाना आज तक लोगों की पसंदीदा गानों में से एक है। ये एक ऐसा गाना है, जिसको आप अपने परिवार के साथ बैठ कर सुन सकते हैं। इस प्यारे गाने को गाया है मशहूर गायिका उषा मंगेशकर ने।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़