Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

हरा एवं सूखा गांजा सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार ; गांजे की खेती करता था

80 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट . पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा मोतीलाल निषाद पुत्र रामभजन निवासी बंधोइन पुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 570 किलो हरा एवं 650 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उल्लेखनीय है कि आज दिनाँक 24.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री अजीत कुमार पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि बंधोइन गांव में एक व्यक्ति गांजे की खेती कर रहा है, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को इस सूचना के सम्बन्ध में बताया गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के नेतृत में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा बंधोइन गांव मजरा बड़ी तरी में छापेमारी की गयी तो मौके से अभियुक्त मोतीलाल निषाद पुत्र रामभजन निवासी बंधोइन पुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा अपने खेतें में हरा गांजा लगाया गया था एवं अभियुक्त के कब्जे से 650 ग्राम सूखा गांजा भी बरामद हुआ । हरे गांजा को कटवा कर सील किया गया एवं वजन कराने पर गांजा का वजन 570 किलोग्राम निकला।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा इस गांजे को सूखा कर बेंचा जाता था । बरामद गांजे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है । गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी मे अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 792/2023 धारा 08/20(ए)/25 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़