अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
बालीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विपक्ष के सांसदों के निलंबन पर ऐसी बात कही कि लोग नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ लिख रहे हैं। उनके बयान का वीडियो शेयर किया जा रहा है।
दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा से कुल 141 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है। जब यही सवाल हेमा से किया गया तो उन्होंने कहा, ‘देखिए वे इतना सवाल उठाते हैं, कुछ अजीब सा बिहैव करते हैं तो इसके लिए उनको सस्पेंड किया गया न। सस्पेंड किया तो कुछ तो वो लोग गलत काम कर रहे हैं? संसदीय नियमों के मुताबिक काम करना चाहिए, वो नहीं करते हैं। उन्हें सस्पेंड किया तो कोई गलत बात नहीं है। सही है.’ यह कहते हुए वह मुस्कुराने लगीं।
आगे एक सवाल के जवाब में हेमा मालिनी ने कहा, ‘उनका (विपक्ष) एक ही मकसद है संसद को नहीं चलने देना और मोदी सरकार को उखाड़कर फेंकना… इसके लिए वो इतना मेहनत कर रहे हैं. लेकिन वे सफल नहीं होंगे।’
"Opposition asks too many questions so they are suspended from the parliament" – Hema Malini, BJP MP. pic.twitter.com/T5Br9nYA9g
— Rohini Anand (@mrs_roh08) December 19, 2023
हेमा ने कल ही यह बात कही थी लेकिन सोशल मीडिया पर अब उनका वीडियो शेयर हो रहा है। वीडियो देखने और हेमा के बयान को सुनने के बाद कई लोगों ने स्माइली शेयर की तो कुछ लोगों ने कहा कि विपक्ष का काम है सवाल करना, क्या बीजेपी विपक्ष में थी तब सवाल और हंगामा नहीं करती थी?
क्या टीचर भी स्टूडेंट्स को बाहर कर देंगे?
लियाकत ने लिखा, ‘स्टूडेंट्स अगर बार-बार और ज्यादा सवाल पूछेंगे तो क्या टीचर उन्हें बाहर कर देंगे?’ एक यूजर ने एक्स पर पूछा- लोकतंत्र का मतलब क्या होता है हेमा जी? कुछ लोगों ने यह लिखते हुए मौज ली- शायद गलती से निकल गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."