Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 2:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बेटे ने गंडासा उठाया और मां का सिर धड़ से अलग ; क्यों बुढ़ापे में बच्चों को बोझ लग रहे हैं अपने ही माता-पिता

63 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी और ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

उम्र बढ़ती है तो शरीर काम करना बंद कर देता है। बुढ़ापे की दहलीज पर आकर हाथ पैर कांपने लगते हैं, आंखों की रोशनी भी कम हो जाती है, लेकिन इस उम्र में मां-बाप अपने बच्चों के सहारे अपने बुढ़ापे को जीते हैं। जिन बच्चों को कलेजे से लगाकर बड़ा किया होता है उन्हीं की उंगली थाम कर बुढ़ापे की हर मुश्किल को पार करते हैं, लेकिन वो माता-पिता क्या करें जिनके बच्चों को उनका बुढ़ापा ही बोझ लगने लगता है। बोझ ही क्यों वो माता-पिता से इतनी नफरत करने लगते है कि उनके शिथिल पढ़ते शरीर को खत्म कर देना चाहते हैं। पैसा, प्रॉपर्टी और रिश्तों का बोझ इतना ज्यादा लगता है कि अपने ही माता-पिता की हत्या तक कर देते हैं।

उत्तर प्रदेश: मां का सिर धड़ से अलग किया

उत्तर प्रदेश की सीतापुर में की घटना होश उड़ा देने वाली है। एक बेटे ने प्रॉपर्टी के विवाद में अपनी सगी मां का बेरहमी से कत्ल कर दिया है। घर में मां -बेटे अकेले थे। 6 बीघा जमीन को लेकर बेटा अपनी मां से कुछ दिनों से नाराज चल रहा था, लेकिन ये कौन जानता था कि जमीन के लिए वो अपनी ही मां की गर्दन काट देगा। दिनेश पासी नाम का ये शख्स हाथ में गंडासा लेकर आया। अपनी मां को उसकी पूरी 6 बीघा जमीन अपने नाम करने के लिए मजबूर करने लगा। मां 4 बीघा जमीन बेटे को देना चाहती थी, जबकि दो बीघा अपने नाम पर ही रखना चाहती थी। इस बात पर वो अपनी मां पर गुस्सा करने लगा और फिर गंडासा लेकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद वो मां का सिर हाथ में लेकर वहां से फरार हो गया। दिनेश पासी खेतों में जाकर छिप गया। गांव वालों ने जब बुजुर्ग महिला का धड़ देखा तो हैरान रह गए। किसी को यकीन हो रहा था कि एक बेटा ही अपनी मां को इतनी खतरनाक मौत दे चुका है।

रोहतक में तवे से की मां की हत्या

पिछले महीने भी एक ऐसी ही बेहद दर्दनाक घटना रोहतक से सामने आई। यहां एक मां अपने दो बेटों के साथ किराए के मकान में रहती थी। छोटा बेटा अक्सर मां से पैसा मांगता रहता था। 23 नवंबर के दिन भी ऐसी ही हुआ। वो मां से पैसा देने के लिए जिद करने लगा। मां ने मना किया तो बस उसने पास ही पड़ा तवा उठा लिया और मां के सिर पर वार करता रहा। वो तब तक तवे से अपनी मां पर हमला करता रहा जब तक मां की मौत नहीं हो गई।

कानपुर में मां-पत्नी की लड़ाई में मां का कत्ल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बेटे को अपनी मां का झगड़ा करना इतना बुरा लगा कि उसने अपनी 55 साल की मां की हत्या का फैसला कर लिया। अजय की शादी करीब तीन साल पहले रोशनी नाम की लड़की से हुई थी। शुरू से ही सास-बहू में ज्यादा नहीं बनती थी और अक्सर दोनों के बीच लड़ाइयां होती थी। अजय के पिता की कुछ सालों पहले मौत हो चुकी थी और मां अजय और रोशनी के साथ रह रही थी। बस ये बात बेटे को नागवार गुजरी और उसने पत्नी से झगड़े की वजह से अपनी सगी मां को मौत की नींद सुला दिया।

एक दिन अजय ने झगड़े के बाद लोहे की रॉड से हमला कर दिया, बुजुर्ग महिला खुद को बचाने के लिए बाहर की तरफ भागी, लेकिन पैर उलझने की वजह से गिर गईं और फिर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जिस बेटे को पाल पोसकर बड़ा किया, शादी की, वही अपनी मां का कातिल बन गया।

कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़