Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गजब यातायात पुलिस… कार चालक का बिना “हैलमेट” लगाए “कार” चलाने के कारण काट दिया चलान… जी, हाँ… पूरी खबर पढें

49 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने कारनामों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस बार राजधानी लखनऊ की पुलिस ने अजब गजब ढंग से कार का चालान कर चर्चा बंटोरी है। दरअसल, आशियाना निवासी अजय तिवारी के पास मारुति सुजुकी बालेनो कार है। बीते दिनों उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग के M-परिवाहन एप पर चालान चेक किया तो पता चला कि उसकी गाड़ी का बिना हेलमेट लगाए कार चलाने के जुर्म में एक हजार रुपये का चालान काट दिया। जो कि 23 अगस्त 2023 का है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी बाइक पर साफ नंबर नहीं लिखे होने की वजह से कार का चालान कट जाने की बात कह रहें हैं।

चालान देख वाहन स्वामी पढ़ने लगा अधिसूचना

कार मालिक का कहना है कि वो अक्सर खाली समय में परिवहन विभाग के एप पर अपनी गाड़ी UP 32 NB 8357 का नंबर डालकर चालान चेक किया करते हैं क्योंकि इससे पहले भी उनकी कार का 2 हजार रुपए का चालान कट चुका है, लेकिन इस बार जब अजय ने चालान देखा तो उसमें उनकी कार की जगह पर बाइक की फोटो लगी थी।

वहीं उसका नंबर भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था। जिसे देख वह दंग रह गया और सरकार की अधिसूचना पढ़ने लगा। हालांकि, परिवाहन विभाग की तरफ से इस तरह का कोई भी आदेश नहीं है बावजूद इसके वो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के पास गया। फिलहाल कार का मालिक ट्रैफिक डिपार्टमेंट के चक्कर काट रहा है।

ACP ने बताई ये वजह

एसीपी ट्रैफिक का कहना है कि पुलिस इन दिनों सभी थाना क्षेत्रों में सुबह-शाम चेकिंग अभियान चला रही है। वहीं यातायात नियमों का पालन ना करने वालों का बड़े पैमाने पर चालान भी किया जा रहा है। लेकिन आशियाना निवासी अजय तिवारी की कार का चालान मोटर साइकिल पर सही से नंबर न लिखा होने की वजह से कट गया होगा, या फिर टेबलेट में चालान करते समय गलती से किसी एक डिजिट में कार का नंबर डल गया होगा।

इसकी वजह से बाइक की जगह कार का चालान हो गया। डीसीपी ने कहा कि वाहन स्वामी से संपर्क कर जल्द ही उनकी इस समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं इस चालान को भी जल्द ही निरस्त किया जाएगा। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़