हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट
देहरादून/हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ एक बार फिर से सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने सफाई देते हुए कहा है कि पतंजलि के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। हम गलत प्रचार नहीं कर रहे हैं।
बुधवार को हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि तमाम मीडिया साइट्स पर खबर वायरल हो रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर आप गलत प्रचार करेंगे तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन पतंजलि द्वारा कोई गलत प्रचार नहीं किया जा रहा है। साथ ही कहा कि कुछ डॉक्टरों ने एक समूह बनाया हुआ है जो योग और आयुर्वेद के खिलाफ प्रचार करता है। जिसकी वजह से पतंजलि की छवि खराब हो रही है।
बाबा रामदेव का कहना है कि यदि हम गलत प्रचार कर रहे हैं तो सुप्रीम कोर्ट हम पर 10,000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाए और हम मृत्युदंड के लिए भी तैयार हैं।
पतंजलि में लोग ठीक हुए
उन्होंने कहा कि अगर हम झूठे नहीं हैं तो उन लोगों को दंडित किया जाए जो वास्तव में पतंजलि के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से उन्हें और पतंजलि को निशाना बनाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। हम सुप्रीम कोर्ट का आदर करते हैं। एक गिरोह ने यह संस्था बना रखी है जो प्रोपेगेंडा करते रहते हैं। इनका प्रोपेगेंडा है कि सिंथेटिक वर्ल्ड में थायराइड, लिवर, किडनी फेलियर, बीपी, शुगर आदि तमाम बीमारियों का कोई इलाज नही हैं। जबकि हमारे पास सैंकड़ों लोग हैं, वो यहां आकर इलाज से ठीक हुए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."