Explore

Search

November 2, 2024 2:03 am

नई जिंदगी से महज ’12 कदम’ दूर टनल में फंसे 41 मजदूर

2 Views

हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट

उत्तरकाशी सुरंग में राहत बचाव कार्य अभियान का आज 12वां दिन है। अब सिर्फ 10-12 मीटर पाइप और ड्रिल किया जाना है। सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने की तैयारी अंतिम चरण में है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में मौजूद हैं। साथ ही मोर्चे पर केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह भी पहुंच गए हैं। 

वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे भी सिलक्यारा सुरंग स्थल पहुंच चुके हैं। वहीं झारखंड सरकार ने अपने राज्य के मजदूरों को बचाने की योजना बनाई है। सुरंग में झारखंड के करीब 15 मजदूर फंसे हैं। सुरंग खाली कराने के बाद झारखंड सरकार मजदूरों को एयरलिफ्ट करेगीकरेगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."