Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 4:49 pm

टूटी चप्पल और पैरों की हालत देखकर दारोगा ने कुछ और समझा, फिर नाम सुनते ही उड़ गए होश!…जानिए पूरा मामला

472 पाठकों ने अब तक पढा

पीलीभीत पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर फातिमा और उसके साथी इमरान को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर और जानें कैसे पुलिस ने इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्मैक तस्कर गैंग की लीडर फातिमा और उसके साथी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। दिलचस्प बात यह रही कि ये दोनों गरीब बनने का नाटक कर रहे थे—महिला टूटी हुई चप्पल पहने थी, जबकि युवक नंगे पांव था। लेकिन जब पुलिस को इनकी असली पहचान पता चली, तो अधिकारी भी हैरान रह गए।

पुलिस की कड़ी निगरानी से मिली बड़ी सफलता

सूत्रों के मुताबिक, पीलीभीत कोतवाली पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि इलाके में स्मैक तस्कर सक्रिय हैं। इस आधार पर पुलिस ने अपनी खुफिया टीम को अलर्ट किया और आखिरकार फातिमा और इमरान को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 15 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है।

फातिमा का बड़ा नेटवर्क, पहले भी हो चुकी है गिरफ्तार

फातिमा, जो पीलीभीत के मोहल्ला देशनगर की रहने वाली है, कई सालों से नशे के अवैध कारोबार में लिप्त थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुकी है। वहीं, उसके साथी इमरान पर भी दो मुकदमे दर्ज हैं।

नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख

पीलीभीत में एसपी अविनाश पांडे के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सदर कोतवाली पुलिस ने इस नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से नशा तस्करी से जुड़े कई अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं, जिससे पूरे नेटवर्क को खत्म करने में मदद मिलेगी।

नशा मुक्त समाज की दिशा में अहम कदम

इस गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि पीलीभीत पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरत रही। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की धरपकड़ भी हो सकती है। इस कार्रवाई को नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment