सोनू करवरिया की रिपोर्ट
बांदा जिले में मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 74 मवेशियों को बरामद किया है। यह कार्रवाई बीते एक सप्ताह में जिले के विभिन्न इलाकों में की गई, जहां तस्कर अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे थे और उन्हें अमानवीय तरीके से वाहनों में ठूंसकर ले जाया जा रहा था।
कालिंजर में तीन वाहन पकड़े गए, 7 गिरफ्तार
7 फरवरी को कालिंजर थाना क्षेत्र के बसराही तिराहे पर पुलिस गश्त के दौरान तीन संदिग्ध वाहनों को रोका। जब पुलिस ने इन वाहनों की जांच की, तो एक ट्रक, एक पिकअप और एक डीसीएम में क्रूरतापूर्वक लदे हुए 8 भैंसे और 51 पड़वा बरामद किए गए। जांच में पता चला कि इन मवेशियों को जिगना से फतेहपुर ले जाया जा रहा था।
इस मामले में पुलिस ने 7 तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
अतर्रा में भी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 15 मवेशी बरामद
इसी क्रम में अतर्रा क्षेत्र के गांधी चौक के पास पुलिस क्षेत्राधिकारी ने एक और छापेमारी की। इस दौरान एक लोडर वाहन को रोका गया, जिसमें 15 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भरा गया था।
जांच में पता चला कि ये मवेशी मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से लाए गए थे और इनकी तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का सख्त रुख, मवेशी तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मवेशी तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में पुलिस की लगातार कार्रवाई से मवेशी तस्करों में खौफ का माहौल बन गया है।
बांदा पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध मवेशी तस्करी पर बड़ी चोट पड़ी है। पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर 74 मवेशियों को बचाकर 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस तरह की कार्रवाई से पशु क्रूरता और अवैध तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर कहीं मवेशी तस्करी से जुड़ी कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
![मुख्य व्यवसाय प्रभारी](https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2025/02/cropped-cropped-WhatsApp-Image-2025-02-04-at-22.30.28_357bfe1e-1-96x96.jpg)
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की