बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया। पूरी खबर पढ़ें।
बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नदी के रास्ते बिहार ले जाई जा रही 10 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह शराब शिवपुरी के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने दी पूरी जानकारी
बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने शिवपुर से लगभग 100 मीटर पहले तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान एक वाहन तेजी से आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो चालक ने भागने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम सोनू बहेलिया बताया। जब पुलिस ने उसके वाहन की तलाशी ली, तो उसमें 200 पेटियों में रखी 1,728 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस उपाधीक्षक ने आगे बताया कि इस मामले में दोकटी थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/63 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, गिरफ्तार तस्कर को सभी कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु के पास से 25 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की थी। उस कार्रवाई में भी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।
शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस लगातार शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण अवैध रूप से शराब की तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते तस्करों के मंसूबों पर लगातार पानी फिर रहा है।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की