Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 12:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

आबकारी टीम ने पकड़ी 222 पेटी अवैध शराब, बिहार भेजने की थी तैयारी

88 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। जनपद की आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 222 पेटी अवैध शराब बरामद की। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने एक शराब तस्कर को भी हिरासत में लिया है। यह शराब मऊ जिले से बिहार भेजे जाने की तैयारी में थी और गाजीपुर के रास्ते बिहार पहुंचाने की योजना बनाई गई थी।

आबकारी टीम की कार्रवाई

आबकारी इंस्पेक्टर सदर रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मऊ जिले से अवैध शराब की एक बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घेराबंदी की। जब संदिग्ध वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें लगभग 2000 लीटर शराब पाई गई, जिसे 222 पेटियों में रखा गया था।

बारकोड स्कैनिंग में खुलासा

शराब की जांच के लिए जब बारकोड स्कैन किया गया, तो पता चला कि यह माल मऊ जिले का है। यह शराब वर्ष 2023-2024 के लिए अनुमन्य थी, लेकिन इसे अवैध रूप से बिहार भेजने की साजिश की जा रही थी। शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी का चालक जितेंद्र कुमार पांडे, जो कि मऊ जिले का ही निवासी है, को मौके से हिरासत में लिया गया।

मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही विवेचना

इस मामले में आबकारी इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा सके।

शराब तस्करी पर सख्ती

बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण वहां अवैध शराब की तस्करी के कई मामले सामने आते रहे हैं। प्रशासन लगातार इस पर नज़र बनाए हुए है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहा है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे अवैध शराब तस्करों पर कड़ा संदेश गया है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़