Explore

Search
Close this search box.

Search

21 February 2025 11:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे हाई प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़

150 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बरेली पुलिस ने शहर के पॉश इलाके प्रेम नगर में स्थित एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे हाई प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस स्पा सेंटर में दूर-दूर से हाई प्रोफाइल लड़कियों को लाया जाता था और उन्हें जबरदस्ती इस अनैतिक कार्य में धकेला जाता था। पुलिस ने एक गुप्त शिकायत के आधार पर इस सेंटर पर छापा मारा और तीन महिलाओं तथा दो पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शहर के बदनाम होते इलाके में चल रहा था रैकेट

प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा पीर चौकी इलाके में स्थित इस स्पा सेंटर के कारण पूरा इलाका बदनाम हो चुका था। कुछ दिनों पहले ही यहां “बुद्धा स्पा सेंटर” के नाम से यह प्रतिष्ठान खोला गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि देर रात महंगी और लग्जरी गाड़ियों में लड़कियों को यहां लाया जाता था। इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी थी।

हाई एजुकेटेड लड़की के खुलासे से हुआ पर्दाफाश

बरेली की एक शिक्षित युवती, जो नौकरी की तलाश में थी, इस स्पा सेंटर के झांसे में आ गई। उसे वहां एक मोटी तनख्वाह पर मैनेजर बनाने का लालच दिया गया। युवती ने जब पहली बार वहां कदम रखा, तो उसे इस जगह के माहौल पर शक हुआ। अगले ही दिन वह वहां काम पर जाने से मना कर दी और सीधे एसएसपी अनुराग आर्य के पास पहुंच गई। युवती ने जो जानकारी पुलिस को दी, वह चौंकाने वाली थी।

पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची स्पा सेंटर, खुला बड़ा राज

शिकायत के बाद एसएसपी ने एक विशेष टीम बनाई और योजना बनाकर पुलिस खुद ग्राहक बनकर इस स्पा सेंटर पहुंची। वहां अंदर का नजारा किसी शानदार महल से कम नहीं था। पूरा माहौल खुशबू और सजावट से भरपूर था, लेकिन पर्दे के पीछे एक घिनौना खेल चल रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए लोग और उनका नेटवर्क

गिरफ्तार लोगों में स्पा सेंटर की डायरेक्टर ज्योति (हरियाणा, हिसार), मैनेजर रेखा (मुरादाबाद) और डिप्टी मैनेजर सुमन (बरेली) शामिल हैं। इनके साथ दो पुरुष, साहिल और रोहित (बरेली निवासी) भी इस गिरोह का हिस्सा थे। जांच में सामने आया कि इन महिलाओं का नेटवर्क हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और नेपाल तक फैला हुआ था। ये लोग भोली-भाली, पढ़ी-लिखी लड़कियों को नौकरी देने के नाम पर बुलाते थे और फिर उन्हें इस गंदे धंधे में धकेल देते थे।

मौके से बरामद हुईं आपत्तिजनक चीजें

पुलिस को छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्रियां और दवाइयां भी मिलीं, जो इस अनैतिक कार्य में इस्तेमाल की जाती थीं। पुलिस ने इन सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी।

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई

सीओ सिटी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि “थाना प्रेम नगर क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे बुद्धा स्पा सेंटर में नौकरी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया। इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई, जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।”

शहर में बढ़ते ऐसे मामलों पर पुलिस की सख्त नजर

बरेली पुलिस ने इस घटना के बाद शहर के अन्य स्पा सेंटरों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे गंदे कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़