Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाहर की 13 लड़कियां, दूसरे शहरों के ग्राहक… तीन स्पा सेंटरों पर पुलिस का धावा

44 पाठकों ने अब तक पढा

नयना पटेल की रिपोर्ट 

सिंगरौली: स्पा सेंटर (Singrauli SPA Centers Raid News) की आड़ में देह व्यापार के धंधे की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। लोगों की शिकायत पर जांच के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें स्पा सेंटर पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान देह व्यापार में संलिप्त लड़कियां मिली हैं। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिंगरौली पुलिस ने बताया कि सभी जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई थी।

पुलिस ने शहर में संचालित अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर, विंध्य नगर रोड और 777 (ट्रिपल सेवन) स्पा सेंटर, बैढ़न में छापेमारी की है। यहां से ग्राहक, बॉडी मसाज करने वाली युवतियां और आपत्तिजनक सामाग्री मिली है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्पा सेंटरों से 13 युवतियों को मुक्त कराया है। स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य से लाभ कमाने वाले संचालक और मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत मामला महिला थाने में दर्ज किया गया है। इसके बाद जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि युवतियों को तस्करी करके तो यहां नहीं लाया गया है। इसकी जांच की जाएगी।

दूसरे शहर की हैं लड़कियां

एसपी युसूफ कुरैशी ने बताया कि शहर में संचालित स्पा सेंटरो में देह व्यापार की सूचना मिली थी। यहां पर अधिकांश ग्राहक दूसरे शहरों से आते हैं। ग्राहकों की रसीद मसाज की काटी जाती है। मगर, केबिन में युवतियों से स्पा के नाम पर गलत काम कराया जाता है। स्पा सेंटरों से कुल 13 लड़कियां मिली हैं, जो कि असम, नागालैंड, ओडिशा, कोलकाता और अन्य राज्यों से लाई गई थी।

ग्राहक को वाट्सएप पर भेजते थे फोटो

जांच के दौरान यह भी पता चला कि स्पा सेंटर के संचालक दूसरे शहरों में रहने वाले ग्राहकों को युवतियों का फोटो भेजते थे। ग्राहक को स्पा में वही युवती उपलब्ध कराई जाती थी, जिसे वह पसंद करते थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़