सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर। प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल भेंट मुलाकात क्रम में जिले के बेलतरा विधानसभा में जनता से सीधे संवाद किया। अभियान के क्रम में मुख्यमंत्री ने ग्राम लखराम स्थित आदिशक्ति माताचौरा मंदिर पहुँचकर दर्शन किया। माँ आदिशक्ति माताचौरा की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की है। मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम लखराम के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक बेलतरा रजनीश सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे।
हेलीपेड पर गर्मजोशी के साथ स्वागत
हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जी का राजस्व मंत्री एवम् जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल,संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह,विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर,अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला अध्यक्षद्वय विजय केशरवानी व विजय पांडेय, संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग, आईजी बीएन मीणा, कलेक्टर सौरभ कुमार, एसपी संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।
जनता से किया आत्मीय संवाद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेलतरा विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचकर आम जनता से संवाद किया। मुख्यमंत्री सबसे पहले किसानों से ऋण माफी की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि चार वर्ष से धान की किश्त बिना देर के किसानों को मिल रही है।
भेंट-मुलाकात के मंच पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, अपैक्स बैंक अध्यक्ष किसान लक्ष्मीकान्त ने बताया कि उनके पास तीन एकड़ खेती की जमीन है, उन्हें सरकार की ऋण माफी योजना का लाभ मिला है।
मंच से 14 महत्वपूर्ण घोषणाएं-
1) ग्राम पंचायत बेलतरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा ।
2) बेलतरा व भादी में मंगल भवन का निर्माण कराया जायेगा ।
3) ग्राम पंचायत अकलतरी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी ।
4) ग्राम पंचायत सेलर और लिंगियाडीह के शासकीय हाईस्कूलों का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन कराया जायेगा ।
5) ग्राम पंचायत खैरा डगनिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा ।
6) खूंटाघाट से मस्तूरी नहर के किनारे सड़क सुधार कार्य करायेंगे।
7) नवीन प्राथमिक शाला सलखा के लिए भवन निर्माण कराया जायेगा।
8) बांका में स्कूल अहाता और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जायेगा ।
9). गिधौरी में उचित मूल्य दुकान खोली जायेगी ।
10) ग्राम पंचायत बरतोरी में रीपा सेंटर खोला जायेगा।
11) ग्राम पंचायत अकलतरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा।
12) ग्राम पंचायत लखराम में पशु डिस्पोजल सेंटर खोला जायेगा।
13) हाई स्कूल मोपका का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में।
14). खूंटाघाट के समीप ग्राम पंचायत जाली में लिफ्ट इरीगेशन एवं मोपका स्कूल के उन्नयन की घोषणा की।
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियो को समाग्री वितरण
बेलतरा स्कूल मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से मिलकर सामाग्री का वितरण किया। हितग्राहियों को नेपसेक स्पेयर, कृषि यंत्र नाव जाल का वितरण किया। हितग्राहियों को नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 40 हजार रूपए, भी मुख्यमंत्री ने दिया। दिव्यांग सहायता योजना के तहत 1 लाख रूपए, महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 2 लाख रूपए दिए। तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2022 का पारिश्रमिक भुगतान 52 हजार 880 रूपए का चेक वितरण किया। मुख्यमंत्री ने 72 हितग्राहियों के बीच वन अधिकार पट्टा का भी वितरण किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि वन अधिकारों के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। वनांचल और जंगलों के बीच रहने वाले राज्य के प्रत्येक परिवारों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष पहल और प्रयास किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ ने लघु वनोपज के संग्रहण में देश में पहले स्थान पर अपनी पहचान बनायी है। उन्होने बताया कि वनांचल और जंगलों में बीच रहकर वनोजप संग्रहण करने वाले परिवारों को विकास की मुख्यधारा में शामिल कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
ग्रामीण औद्योगिक पार्क का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अकलतरी में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का अवलोकन किया। स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर संचालित व्यवसाय को लेकर संवाद किया। मूह की महिलाओं ने बताया कि पहले उनके पास रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं था। राज्य शासन के सहयोग से उत्पाद को बाजार मिला है।
महिला समूह को 20 हजार बल्ब का आर्डर
मुख्यमंत्री बघेल अकलतरी रीपा में बिजली के बल्ब तैयार करने वाले नर्मदा महिला स्व सहायता की महिलाओं से भी रूबरू हुए। समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके समूह को 20 हजार बल्ब सप्लाई का आर्डर मिला है। मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि समूह की महिलाएं गैर परम्परागत कार्य का प्रशिक्षण लेकर अच्छी गुणवत्ता के बल्ब तैयार कर रही है।
बांस शिल्प उत्पादों को अच्छा बाजार
बूढ़ी माई स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बांस के पैरा से बने मुख्यमंत्री के पोट्रेट को सीएम को दिया। समूह की सदस्य ने बताया कि महिलाएं बांस शिल्प का कार्य परंपरागत रूप से करते आ रही हैं । काम में परिवार का सहयोग ह। समूह की महिलाएं कमंडल, टोकरी, गुलदस्ता, टेबल लैंप ,एंगल, स्टैंड, दीवान, हैंगर, सूपा, झेंझरी, डस्टबिन बनाती है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अच्छा बाजार मिल रहा है। आमदनी बढ़ी है, बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में भी अब कोई परेशानी नहीं हो रही है।उज्जवल ज्योति महिला स्व सहायता समूह और राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने बताया कि चैन लिंक फेंसिंग और आरसीसी पोल का निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस दौरािन अकलतरी के रीपा में पोल्ट्री कमर्शियल ब्लीडर-लेयर यूनिट का अवलोकन किया। महिलाओं ने बताया कि चूज़ों की बिक्री पोल्ट्री फार्म में की जाती है। शासन की मदद से 09 लाख की लागत से मिनी फीड मिल इकाई स्थापित किया गया है। । यूनिट में मकई दलिया, गेहूं दलिया, कपास खली, कोड़ा खली, कैलशियम एंड विटामिन पाउडर, सरसों खली तथा गुड़ का सीरा आदि मिलाकर पशु आहार तैयार किया जाता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."