Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

ये तो ज्योति मौर्या से भी चार कदम आगे निकली…. खबर पढ़कर आप भी यही कहेंगे

46 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य (Alok Maurya)और उनकी पत्नी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya)के बीच की लड़ाई लंबे समय तक लोगों के चर्चा का विषय बनी रही। किसी ने ज्योति को दोषी ठहराया तो किसी ने कहा हर किसी को अपनी जिंदगी जीने का हक है। दरअसल आलोक मौर्य ने ज्योति पर आरोप लगाए थे कि उसने पढा-लिखाकर ज्योति को एसडीएम बनाया, लेकिन एसडीएम बनते ही उसका अफेयर होमगार्ड कमांडेंट से शुरू हो गया। दोनों की बीच लंबी लड़ाई चली, हालांकि बाद में आलोक मौर्य ने केस वापस ले लिया। खुद ज्योति मौर्य ने भी माना कि वो अब अपनी जिंदगी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ जीना चाहती हैं। खैर ज्योति मौर्य मामले में केस सेटल हो गया और जल्द ही ज्योति भी मनीष दुबे के साथ सेटल हो जाएंगी, लेकिन अब एक ऐसे ही और मामले ने तूल पकड़ लिया है।

ज्योति मौर्य से भी आगे निकली झारखंड की प्रिया

झारखंड में भी एक आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के तरह का केस सामने आया है। यहां एक पिज्जा बॉय ने दावा किया है कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है। उसने बैंक से लोन लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया, लेकिन अब जॉब लगते ही उसकी पत्नी किसी और के साथ फरार हो गई और उसके हिस्से में आ गया है वो लोन जो उसने अपनी पत्नी की एजुकेशन के लिए लिया था।

पति ने पढ़ाया-लिखाया, अब प्रेमी संग हुई फरार

टिंकू यादव पिज्जा डिलीवरी का काम करता है। झारखंड के गोड्डा में टिंकू यादव का घर है। कुछ साल पहले टिंकू की शादी प्रिया नाम की लड़की से हुई थी। प्रिया पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी। उसने शादी के बाद टिंकू से पढ़ाई की इच्छा जाहिर की। टिंकू के पास उतने पैसे नहीं थे कि पत्नी को पढ़ा-लिखा सके, लेकिन पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए टिंकू ने बैंक से लोन लिया और फिर प्रिया का दाखिला एक नर्सिंग कॉलेज में करवा दिया।

कोर्स पूरा होते ही बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली आ गई

अब कुछ समय पहले प्रिया का कोर्स कंप्लीट हुआ तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली फरार हो गई है। पत्नी प्रिया कुमारी 17 सितंबर को कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपने प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली चली गई और वहां कोर्ट मैरिज भी कर ली। कोर्ट मैरिज के बाद तस्वीरों को उसने सोशल मीडिया पर डाला। अपनी पत्नी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखकर ही टिंकू को पूरे मामले की खबर हुई।

पति ने पत्नी की पढ़ाई के लिए ढाई लाख लोन लिया है

इस खबर के बाद टिंकू पूरी तरह से टूट गया है। उसे यकीन नहीं हो रहा कि जिस पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नर्स बनाया वो अब किसी और से शादी कर चुकी है। टिंकू ने प्रिया की पढ़ाई के लिए ढाई लाख लोन अपने नाम से ले रखा है। उसे समझ नहीं आ रहा कि अब वो क्या करे। टिंकू ने सोचा था कि पत्नी पढ़-लिख लेगी तो जॉब करने के बाद लोन भर दिया जाएगा, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसे इतना बड़ा धोखा मिलने वाला है। टिंकू ने अपनी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़