Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण में आयोजित अमृत कलश यात्रा व रैली का समापन

10 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया, ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनपद देवरिया के विकास खण्ड लार के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण में आयोजित अमृत कलश यात्रा व रैली का समापन शुक्रवार को लार क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनौली पाण्डेय में भारत माता की जयकारा लगाते हुए हर घरों से मिट्टी और कलश में अक्षत एकत्रित करते हुए किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

एडीओ समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सिंह यादव की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ एडीओ समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह द्वारा शिलाफलकम पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया गया।

एडीओ समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियो और वीरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान से प्रत्येक घर को जोड़ना हमारा लक्ष्य है।

कार्यक्रम में बभनौली पाण्डेय के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलराम गोंड व स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के पदाधिकारियों ने कलश लेकर जब घर घर जाना शुरू किया तो घरों से महिलाओं का हुजूम निकल पड़ा महिलाएं भी भारत माता की जयकारा लगाते हुए कार्यक्रम में शरीक हुई।

कलश यात्रा के समापन के दरम्यान देशभक्ति नारों से समूचा क्षेत्र गूजयामान हो उठा।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीदों की स्मृति सजोएं रखने व उनके सम्मान के लिए दिल्ली के कर्तव्य पथ पर विकसित होने वाले अमृत वाटिका में देश के हर घर की सहभागिता सुनिश्चित करने वाला यह अभियान जन जन को गौरवान्वित करता है।

उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान तारामती देवी, पंचायत सहायक सुप्रिया गोंड, प्रधानाचार्य मीरा पाण्डेय, संविलियन विद्यालय के शिक्षक गौरव राय, मुन्ना यादव, दीपमाला पाण्डेय, सुमन पाण्डेय, लीलावती देवी, आगनवाड़ी कार्यकत्री अर्चना पाण्डेय, शिला श्रीवास्तव, जगन्नाथ, मनोज कुशवाहा, सुजीत गोंड, विकास गोंड, अभय पाण्डेय सहित उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़