Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

मकान बनवाने के लिए मां ने बेटी का ही सौदा कर डाला…रौंगटे खड़े हो जाते हैं वारदात सुनकर

12 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

जयपुर : राजस्थान में रेप की घटनाएं जहां चिंता में डाल रही हैं। वही इसी बीच एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए ऐसी चौंकाने वाली खबर मिली है, जो रिश्तों को तार तार कर देने वाली है। दरअसल, आज तक की ओर से किए गए स्टिंग के जरिए पता चला है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में रोजाना नाबालिग बच्चियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला जा रहा है। इस स्टिंग के जरिए एक बार फिर से राजस्थान में हो रही ऐसी घिनौनी करतूत सामने आई है। मीडिया की इन्वेस्टिगेशन टीम ने इसके चलते राजस्थान के तीन गांवों में स्टिंग किया है। साथ ही ऐसी सौदेबाजियों को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है।

एग्रीमेंट बनवाकर भेज दूंगा लड़की

राजस्थान में लड़कियों की सौदेबाजी का यह खेल बाकायदा एग्रीमेंट के साथ हो रहा है। इस बात का खुलासा स्टिंग ऑपरेशन के जरिए हुआ। यहां मीडिया टीम राजस्थान के बूंदी जिले के गांव रामनगर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इस गांव में काफी गरीबी है। इसके चलते लोग यहां चंद रुपयों के लिए अपनी बेटियों को बेच रहे हैं। इस गांव में लाखन नाम का बिचौलिये के जरिए मीडिया टीम की लड़कियां दिखाने की बात हुई । बूंदी जिले में यहां बिचौलिये लाखन ने 14-15 साल की लड़कियों को उनके माता- पिता की सहमति से एग्रीमेंट करवाकर बेचने की बात कही। बिचौलिये लाखन ने यह भी बताया कि एग्रीमेंट में यह लिखा जाएगा कि लड़कियों को होटल में नाच गाने के लिए भेजा जा रहा है। ताकि पुलिस को शक ना हो।

चाचा ने भी भतीजियों का सौदा

बारां में सिर्फ बिचौलिये लाखन ने ही लड़कियों के सौदेबाजी की बात नहीं की। इसके अलावा जितेंद्र नाम के शख्स से भी मीडिया स्टिंग ऑपरेशन टीम मिली। उसने भी लड़कियों की डील करने की हामी भर दी। जिन लड़कियों की डील करने की बात उसने की , वो रिश्ते में उसकी भतीजियां थीं। यह शख्स एक नाबालिग लड़की की कीमत छह से सात लाख रुपये बताता है और एक साल कॉन्ट्रैक्ट की बात करता है।

मकान बनवाने के लिए मां ने किया बेटी का सौदा

इसी तरह बारां की तरह मीडिया इवेस्टिगेटिव टीम राजस्थान के सवाई माधोपुर का अदलवाड़ा गांव भी पहुंचती है। यहां बेटियों को बिचौलिए या रिश्तेदार नहीं बल्कि उनके मां-पिता ही बोलियां लगाते मिले। मीडिया टीम की मुलाकात यहां तनो नाम की लड़की से हुई। उसने एक बेटी के एवज में तीन लाख रुपये मांग की डिमांड रखी। उसकी दो बेटियां थी। तनो ने बेटियों को बेचने के पीछे तर्क दिया कि उसे मकान बनवाना है, लिहाजा वो मजबूरी में अपनी बेटियों को बेच रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़