google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
भीलवाड़ा

…नाम बदल लेने से इन नेताओं का चाल, चरित्र और चेहरा नहीं बदलेगा…इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
IMG-20250513-WA1941
108 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

भीलवाड़ा : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता जो बयान दे रहे हैं उनको मैं आगाह करना चाहता हूं कि सनातन कभी खत्म नहीं होगा। वहीं G 20 पर कांग्रेस की नेत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता का दिवालियापन दिखता है। 

यूपीए गठबंधन का नाम इंडिया गठबंधन किया है लेकिन चोला बदलने से चाल, चलन ,चरित्र नहीं बदलता है।

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा गुरुवार को भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा विधानसभा मुख्यालय पर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह स्वागत हुआ।

 इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोड़ शो भी किया। फिर शाहपुरा की सभा को संबोधित करते हुऐ प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी, शिक्षा, किसान कर्जा माफ, महिला अत्याचार, बजरी माफिया और पेपर माफिया को लेकर हमला बोला। वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढे नौ वर्ष में पूरे किए । 

परिवर्तन संकल्प यात्रा की सभा समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन धर्म को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर जो घमंडियां गठबंधन के नेता चल रहे हैं। मैं उनको इतना ही कहना चाहता हूं कि आप संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने के साथ ही 140 करोड़ भारतवासियों को भी नीचा दिखाने का काम कर रहे हो।

सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा: अनुराग ठाकुर

ठाकुर ने आगे कहा कि देश में मुगल सनातन को खत्म कर पाए, ना ही अंग्रेज सनातन को खत्म कर पाए। सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा। साथ ही अनुराग ठाकुर ने सोनिया और राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि सनातन धर्म और संविधान को खत्म करने का ठेका इंडिया एलायंस के लोगों ने लिया है क्या ? इंडिया एलाइंस का इतना दिवालियापन है कि केवल हिंदुओं को गाली निकालना का काम कर रहे है। इनके पास हिंदुओं को अपमानित कर वोट बटोरने का काम रह गया है।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार कह रही की परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही है आपका क्या अनुभव रहा जिस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हजारों की संख्या में भीड़ जुट रही लोग काफी आ रहे हैं राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मन पक्का बना चुकी हैं गहलोत सरकार ने जो महिला अत्याचार , पेपर लीक, भ्रष्टाचार ,खनन, भू माफिया, महिला इज्जत की लूट की खुली छूट गहलोत की सरकार ने दे रखी है उससे राजस्थान की जनता मुक्ति पाना चाहती हैं इसलिए प्रदेश की जनता ने सख्त फैसला ले लिया है कि तख्त बदल देंगे, ताज बदल देंगे , इन बेईमानों का राज बदल देंगे।

गांधी परिवार पर बोला हमला

G20 पर राजनीति के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा है कि कांग्रेस की बड़ी नेत्री जो बड़े परिवार से आती है उसने यह बयान दिया है । भारत को इतनी बड़ी अध्यक्षता g20 की मिली। ठाकुर ने कहा कि गांधी परिवार खुद के दम पर कुछ नहीं कर पाया है। इन्हें दो बार कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष चुनने का अवसर नहीं मिल पाया है और आगे भी नहीं मिलेगा।

इन्हें भारत नाम से घृणा है : अनुराग ठाकुर

इंडिया गठबंधन के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों ने अपना भ्रष्टाचारी चेहरा छुपाने के लिए यूपीए के गठबंधन के नाम को बदलने का प्रयास किया। उनको लगा की शायद चोला बदल लेंगे तो सब बदल जाएगा लेकिन चेहरा, चरित्र और चाल में भ्रष्टाचारी ही नजर आयेगे । 

2G स्पैक्ट्रम सहित कई तरह के घोटाले किए हैं। इन लोगों को भारत के नाम से भी घृणा है, जबकि हमारा संविधान स्पष्ट कहता है कि इंडिया इज द भारत और हम सभी को गर्व है कि हम भारतीय हैं।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close